इस तस्वीर ने कैंसर के बाद बया किया सोनाली बेंद्रे का दर्द, देखे वो एक तस्वीर…

बीते साल अपने कैंसर के इलाज के लिए लंबे समय विदेश में रहीं अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे अब पूरी तरह ठीक हो चुकी हैं. अब हाई ग्रेड कैंसर पर जीत हासिल किए सोनाली बेंद्रे को एक साल पूरा हो चुका है. लेकिन इसके बाद उनकी जिंदगी कितनी बदल गई है यह बताने के लिए एक तस्वीर ही काफी है. इसलिए उन्होंने इस एक साल पूरा होने पर अपनी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर अपने ‘न्यू नॉर्मल’ लुक को शेयर करके सब साफ कर दिया है.

आज से ठीक एक साल पहले, सोनाली बेंद्रे को पहली बार उनके हाई ग्रेड कैंसर के बारे में यह बताया गया था कि वह अब नॉर्मल हैं. इस घातक बीमारी से निपटने के एक साल पूरे होने के बाद भी सोनाली की पोस्ट से उनके इमोशन साफतौर पर नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर में सोनाली ने अपनी पुरानी और नई तस्वीर को जोड़कर बिफोर और आफ्टर कैंसर को दिखाया है. देखिए यह तस्वीर…

बीती शाम गुरुवार को साझा की गई इस इंस्टाग्राम पोस्ट में, सोनाली बेंद्रे ने बीते साल को याद किया. रूपाली कौर की किताब ‘मिल्क एंड हनी’ से कैप्शन में सोनाली ने कुछ पंक्तियां भी शेयर की हैं और लिखा है, “अपने दर्द के जरिए मजबूत बने रहो, इसने मुझे फूल की तरह उगने में मदद की है, इसी दर्द के कारण हर फूल खूबसूरती के साथ वह अपने पूरे खुमार पर जोर से खिलते हैं. बस खिलने की जरूरत है: रूपी कौर (मिल्क एंड हनी).”

ऋतिक रोशन पर लगा धोखाधड़ी का आरोप, दर्ज हुआ केस दर्ज

सोनाली ने प्रशंसकों को भी धन्यवाद दिया और लिखा, “एक साल हो गया … मैं आपको यह नहीं बता सकती कि आप सभी कितने महत्वपूर्ण हैं … मुझे इसके माध्यम से और मेरी मदद करने के लिए धन्यवाद.” इसके साथ ही सोनाली ने हैशटैग के जरिए इस लुक को न्यू नॉर्मल लुक का नाम भी दिया है.

बता दें कि 43 वर्षीय सोनाली ने कभी भी अपने लुक्स में आए चेंज को छिपाकर नहीं रखा और कैंसर से लड़ते हुए सक्रिय रूप से अपने जीवन को फैंस से साझा करती रही हैं. इसलिए अब वह कैंसर से लड़ने वालों के लिए मोटिवेट करने का काम भी कर रही हैं.

Back to top button