जय देवभूमि: कुलदेवी की पूजा करने अपने गांव पहुंचे अजीत डोभाल , छाई खुशी की लहर…!!!
भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल निजी दौरे पर अपने पैतृक गांव घीड़ी पहुंचे। वह कल उत्तराखंड के पौड़ी पहुंचे थे। जहां से आज वह अपने पैतृक गांव गए।आज उन्होंने सपरिवार कुलदेवी बाल कुंवारी देवी की एक घंटे तक आराधना की। पंडित अनूप कुकरेती ने पूजा संपन्न करवाई। इस दौरान डोभाल ने मंदिर समिति को डेढ़ लाख रुपये दान में दिए।
देश के दोबारा एनएसए बनने के बाद डोभाल पहली बार पैतृक गांव पहुंचे। यहां उन्होंने गांव वालों से मुलाकात की। वह अपनी पत्नी अरुणा और पुत्र विवेक डोभाल के साथ गांव में पहुंचे।
ग्राम प्रधान पुष्पा देवी, सामाजिक कार्यकर्ता अजय डोभाल और कमल रावत ने अजीत डोभाल के सामने कोटद्वार घुसगली मौटर मार्ग तक डामरीकरण, पौड़ी-ल्वाली-कालेश्वर-घीड़ी मार्ग के डामरीकरण की बात रखी।