किसी भी घर की बर्बादी का सबसे बड़ा कारण होता हैं जमीन पर ये चीजे रखना, हो जाओगे सावधान..

हर व्यक्ति अपने परिवार की सुख शान्ति और खुशहाली के लिए जी जान तक लगा देते है। वो लाख कोशिशे करने के बाद भी हम पैसा तो कमा लेते है, लेकिन घर की सुख शान्ति कायम नहीं रख पाते है। कई बार इंसान से ऐसी
करें ये उपाय:
हम दीपक जलाने एक बाद ही हम भगवान् की पूजा करते है. इसलिए भूल कर भी कभी दीपक को जमीन पर न रखे, क्यूकि इसका इस्तेमाल भगवान् की पूजा करने के लिए किया जाता है।
इसके इलावा बहुत से लोग हर रोज शिवलिंग की पूजा करते है। मगर हम आपको बता दे कि शिवलिंग को गलती से भी जमीन पर नहीं रखना चाहिए।

सप्ताह में इस दिन अपनी पर्स में रख ले चांदी का सिक्का, हमेशा के लिए हो जाओगे मालामाल

शालिग्राम की पूजा भी हम में से कई लोग करते है। इसे भी कभी जमीन पर नहीं रखना चाहिए। इससे घर की आर्थिक स्थिति पर बुरा असर पड़ता है।
जनेऊ को बेहद पवित्र धागा माना जाता है। इसलिए इसे न तो जमीन पर रखना चाहिए और न ही फेंकना चाहिए। यदि आपका जनेऊ खराब है तो उसे या तो पेड़ की टहनी से बाँध दे या फिर पेड़ की जड़ में डाल दे।
मंदिर में हर रोज शंख का इस्तेमाल पूजा पाठ करने के लिए किया जाता है। इसलिए इसे कभी भी जमीन पर नहीं रखना चाहिए और न ही इसे झूठ लगा कर रखना चाहिए। शंख बजाने के बाद उसे हमेशा धोकर ही रखना चाहिए।
Back to top button