किसानों पर मेहरबान CM योगी, 100 दिन पूरे होने पर देंगे ये बड़ी सौगात
उत्तर प्रदेश में योगी सरकार को सत्ता में आए 100 दिन पूरे होने जा रहे हैं। विधानसभा चुनाव में किए गए सबसे बड़े वादे पर खरा उतरने के लिए प्रदेश सरकार ने पहले ही पूरी तैयारी कर ली है। विपक्ष को बिना कोई मौका दिए योगी सरकार बेहद स्मार्ट डिसीजन ले रही है। इसलिए केंद्र में सबसे पहले किसानों की समस्या को रखा गया और उसे दूर करने के लिए नीतियां निर्धारित की गई। 100 दिन में योगी सरकार ने किसानों से जो वादे किए थे उन्हें किस हद तक पूरा कर लिया गया है ये रिपोर्ट आपको बतलाएगी…
कृषि कारोबार का 30 जून तक बड़ा लक्ष्य पाने की तैयारी
प्रदेश में कृषि कारोबार का 30 जून तक बड़ा लक्ष्य हासिल करने की तैयारी की जा रही है। इसके लिए पांच बड़ी मंडियों का आधुनिकीकरण इसी महीने पूरा किया जाना है। इन मंडियों में मैकेनाइज पार्किंग, साफ-सफाई और कर वसूली के बेहतर इंतजाम किये जाएंगे।
ये भी पढ़े: यूपी में योगी सरकार के 100 दिन का रिपोर्ट कार्ड, कितने अंक देंगे?
किसानों के लिए हेल्पलाइन
मंडी से जुड़े जितने भी किसान हैं उनके लिए योगी सरकार ने हेल्पलाइन शुरू करने का वायदा किया है। जिसे जल्दी ही पूरा कर लिया जाएगा। इसके अलावा दुधारु पशुओंं के टीकाकरण और मछली पालन के लिए तालाबों के पट्टों का आवंटन भी कर दिया जाएगा। सरकार के 100 दिन पूरे होने पर प्रदेश में 100 नए मिल्क पार्लर भी स्थापित किये जाने की तैयारी की जा रही है।
100 दिनों में मण्डियों को इण्ट्रा मण्डी से जोड़ने का लक्ष्य
आगामी 100 दिनों में मण्डियों को इण्ट्रा मण्डी से जोड़ने का लक्ष्य है। इसके साथ ही मण्डियों के आन्तरिक व्यवस्था में सुधार प्राथमिकता पर करना है, पांच मण्डियों लखनऊ, वाराणसी, गोरखपुर, लखीमपुर एवं झांसी का आधुनिकीकरण किया जाना है।
पशुओं के टीकाकरण पर विशेष बल
पशुओं के टीकाकरण पर विशेष बल दिया जाय। पशुओं के गलाघोट बीमारी पर नियन्त्रण हेतु टीकाकरण की कार्यवाही 30 जून तक लक्ष्य के अनुसार पूरा किया जाय। इसके साथ ही 6000 गांवों में बहुउद्देशीय चिकित्सा शिविर के आयोजन का लक्ष्य 30 जून तक पूरा कर लिया जाए। अक्सर देखा जाता रहा है कि पशुओं में किसी एक को कोई बीमारी होती है तो वह सभी में फैल जाती है जिसके चलते कई बार बड़ी तादात में पशुधन मौत का शिकार हो जाते हैं। किसान को भी बड़ा नुकसान झेलना पड़ता है। ऐसे में अब वक्त वक्त पर पशुओं के टीकाकरण पर बल देने के लिए योजना तैयार की गई है।
खेती के अलावा रोजगार के साधन
मत्स्य विभाग की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश में मत्स्य पालन को बढ़ावा दिया जाय तथा निषाद राज्य गुहा आवास योजना के लाभार्थियों का शीघ्र चयन किया जाय। इस योजना में 50 प्रतिशत धनराशि भारत सरकार द्वारा दी जाती है। उन्होंने कहा कि मत्स्य पालन को कृषि का दर्जा दिया गया है इसको सही ढंग से लागू किया जाय। कोई कठिनाई हो तो मेरे स्तर पर बैठक आयोजित किया जाए। मत्स्य पालन हेतु तालाबों के पट्टों का आवंटन 30 जून तक पूरा कर लिया जाए।
100 दिनों में 100 मिल्क पार्लर की स्थापना का लक्ष्य
दुग्ध विकास की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि 100 दिनों में 100 मिल्क पार्लर की स्थापना का लक्ष्य है। इस लक्ष्य को 30 जून तक पूरा किया जाये।
कृषि, कृषि शिक्षा, कृषि विपणन, सहकारिता, पशुधन, मत्स्य, दुग्ध विकास, ग्राम्य विकास, उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण, लघु सिचाई एवं भूगर्भ जल, पंचायतीराज, युवा कल्याण तथा ग्रामीण अभियन्त्रण सेवा विभागों में वर्तमान सरकार के कार्यकाल में 100 दिनों में कराये जाने वाले कार्यों की विभागवार समीक्षा की।