यहाँ कालेधन को ऐसे कर रहें सफ़ेद, मिल गया नायाब तरीका

नई दिल्ली| जब से भारत में पीएम नरेंद्र मोदी ने 500 और 1000 रुपए के नोट पर बैन की घोषणा की है, तब से कालेधन को सफ़ेद करने के लिए होड़ मची हुई है| कुछ लोगों ने इसका नायाब तरीका ढूंढ लिया है|
यह भी पढ़े:-500 और 1000 नोट बैन पर पीएम मोदी को लगा बड़ा झटका, आज फैसला!
कालेधन को ऐसे कर रहें सफ़ेद
सरकार से मिली छूट के आधार पर लोग रेलवे और एयर टिकट की अडवांस बुंकिंग करके लाखों रुपए के 500 और 1000 के खपाने में लगे हुए हैं| पिछले दो दिनों में किसी आम दिन के मुकाबले कई गुना ज्यादा बुकिंग हुई है| जिसके बाद रेलवे और अन्य सरकारी एजेंसियां सतर्क हो गई हैं| विजिलेंस ने इस बारे में सरकार को सतर्क कर दिया है|
यह भी पढ़े:-विकिलीक्स ने जारी किया स्विश बैंक में कालाधन रखने वाले भारतीयों की पहली सूची
ऐसे हो रहा खेल
आम लोगों को परेशानी से बचाने के लिए सरकार ने अस्पताल, रेलवे स्टेशन और हवाई अड्डों पर पुराने नोटों को 72 घंटों के लिए चलाने का फैसला किया है|
रेलवे हुआ सतर्क
इस तिकड़म की भनक जब रेलवे को लगी तो डिपार्टमेंट ने 5000 से ज्यादा के टिकट पर पैन कार्ड अनिवार्य कर दिया है| टैक्स एजेंसियां फिलहाल इस पूरे घटनाक्रम पर नज़र बनाए हुए हैं|