कानपुर-लखनऊ के बीच 30 अगस्त तक रेलवे ने मेमू ट्रेनें निरस्त रखने का आदेश किया जारी

कानपुर और लखनऊ की दूरी ट्रेन का सफर कम कर देती है लेकिन अब यात्रियों की मुसीबत बढऩे वाली है। रेलवे ने तीस अगस्त तक कई ट्रेनें निरस्त कर दी हैं। इससे दैनिक यात्रियों को सबसे ज्यादा परेशानी होने वाली है। कानपुर से लखनऊ जाकर और लखनऊ से कानपुर आकर प्रतिदिन हजारों नौकरी पेशा लोग ट्रेन से यात्रा करते हैं और एमएसटी भी बनवा रखी है। वहीं उन्नाव से भी कानपुर और लखनऊ जाने वाले दैनिक यात्रियों की संख्या हजारों में हैं।

ये ट्रेनें हुई निरस्त

कानपुर से लखनऊ के बीच दैनिक यात्रा करने वाले यात्रियों को निरस्त मेमो ट्रेनों की सुविधा अभी नहीं मिलेगी। रेलवे ने लंबे समय से निरस्त चल रहीं मेमू ट्रेनों को 20 अगस्त से बढ़ाकर 30 अगस्त तक निरस्त कर दिया है। उत्तर मध्य रेलवे द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार मेमू संख्या 64207, 64212, 64213, 64254, 64208, 64209, 64235, 64236 के अलावा रायबरेली-कानपुर पैसेंजर भी निरस्त रहेगी।

Back to top button