कांस्टेबल के पद पर इस दिन से शुरू होंगे आवेदन पढ़े…पूरी खबर

राजस्थान पुलिस विभाग ने कांस्टेबल के 5000 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 15 दिनों के बाद शुरू होगी. नोटिफिकेशन 4 दिसंबर को जारी किया था. जिसका मतलब है कि ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 19 दिसंबर से शुरू होने की उम्मीद है.

जो उम्मीदवार इस पद पर आवेदन करना चाहते हैं वह आधिकारिक वेबसाइट rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. जनरल / ओबीसी श्रेणी के लिए आवेदन फीस 400 रुपये है जबकि एससी / एसटी वर्ग के लिए फीस 350 रुपये है.

कैसे होगा चयन

उम्मीदवारों का सेलेक्शन फिजिकल एफिसिएंशी टेस्ट (PET),  फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST) और लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा. ये लिखित परीक्षा 150 नंबर की होगी.

कैसे करें आवेदन

स्टेप 1-  सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट rajasthan.gov.in पर जाएं.

स्टेप 2- “SSO ID” से लॉग इन करें.

स्टेप 3-  जिनके पास “SSO ID” नहीं है वह sso.rajasthan.gov.in पर जाकर रजिस्ट्रर कर सकते हैं.

स्टेप 4- मांगी गई सभी जानकारियां भरें. फोटो और सिग्नेचर अपलोड करें.

स्टेप 5- अब फीस सबमिट करें.

स्टेप 6- आपको अपनी रजिस्ट्रर ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर की मिल जाएगी.

Back to top button