कर्ज चुकाने के लिए करने लगा चोरीयां|

उत्तर पूर्वी जिला पुलिस के स्पेशल स्टाफ ने वाहन चोरी के आरोप में दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनमें एक का कहना है कि वह लोन किस्त चुकाने के लिए वाहन चोरी करने लगा। जबकि दूसरा आरोपी नशे का आदि है। आरोपियों की पहचान राजकुमार उर्फ ¨मटू (31) और साहिबे आलम (19) के रूप में हुई। दोनों की निशानदेही पर चार मोटरसाइकिलें बरामद हुई हैं। पूछताछ कर मामले की जांच की जा रही है। इनकी गिरफ्तारी से चार वाहन चोरी के मामले सुलझने का दावा किया गया है।लोन किस्त चुकाने के लिए वाहन चोरीपुलिस उपायुक्त डॉ. एके ¨सगला ने बताया कि जिले की संयुक्त टीम स्पेशल स्टॉफ और एएटीएस ने दोनों वाहन चोरों को दबोचा है। सूचना मिली थी कि आरोपी चोरी की बाइक ठिकाने लगाने गोकलपुरी के कबाड़ी बाजार में आने वाला है। एसीपी रामचंदर शर्मा के नेतृत्व में राजेंद्र दुबे की टीम ने आरोपियों को दबोच लिया। आरोपियों ने बताया कि वह मास्टर चाभी से बाइक खोलकर ठिकाने लगाने तक तुलसी एंक्लेव की पार्किंग में खड़ी कर देते थे। वहीं राजकुमार ने बताया कि उसने लोन लेकर फैक्ट्री खोली थी। जो नुकसान के चलते बंद हो गई। लोन की किश्त व ब्याज भरने के लिए उसने वाहन चोरी शुरू कर दिया। वहीं साहिबे आलम स्मैक पीने का आदी है।

Back to top button