करतारपुर कॉरिडोर में 11 नवंबर तक श्रद्धालुओं की आवाजाही हो जाएगी शुरू, 70 फीसद काम हो चुका पूरा

केंद्रीय गृहमंत्रालय के अपर सचिव गोविंद मोहन सोमवार को गुरदासपुर जिले में बन रहे करतार कॉरिडोर के निरीक्षण के लिए पहुंचे। इस दौरान मोहन काम पर संतुष्टि जताई। कहा कि यहां 11 नवंबर तक श्रद्धालुओं की आवाजाही शुरू हो जाएगी।

गोविंद मोहन ने कहा कि ने कहा कि करतारपुर साहिब कॉरिडोर में तीन कार्य हैं, जो भारत के हिस्से में हैैं। पहला कार्य गुरदासपुर-बटाला राजमार्ग से सीमा बिंदु तक 3.5 किमी का अतिरिक्त राजमार्ग बनाना हैैै। इसका 70 फीसद काम पूरा हो चुका हैैैइसे 31 अक्टूबर तक पूरा कर लिया जाएगा।

दूसरा काम एक पैसेंजर टर्मिनल बिल्डिंग (PTB) का है, जिसका काम चल रहा है। इस भवन में करतारपुर की ओर जाने वाले सिख श्रद्धालुओं के लिए आव्रजन और अन्य सुविधाएं होंगी। 11 नवंबर तक करतारपुर कॉरिडोर पर लोगों की आवाजाही होगी।

उधर, आज ही पंजाब के कैबिनट मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा डेरा बाबा नानक में करतारपुर कॉरिडोर के निर्माण कार्य का जायजा लेंगे। इस दौरान मंत्री नेशनल हाईवे अथॉरिटी के अधिकारियों के साथ बैठक भी करेंगे। अथॉरिटी को नवंबर से पहले कॉरिडोर का निर्माण पूरा करना है।

Back to top button