कई दिनों के बाद हुई बारिश से जलभराव हो जाने से आवागमन में परेशानी

कई दिनों के बाद शुक्रवार को हुई बारिश से जहां किसानों के चेहरे खिल गए, वहीं ठप पड़ी खेती किसानी का कार्य पुन: शुरू हो गया। जल निकासी की व्यवस्था न होने से नगर पंचायत के कई वार्डों में जलभराव हो जाने से आवागमन में लोगों को परेशानी उठानी पड़ी। परसपुर नगर पंचायत क्षेत्र में डाकघर जाने वाले मार्ग के दोनों पटरियों पर नाली का निर्माण नहीं हुआ है। इससे जरा सी बारिश में ही इस मार्ग पर बरसात का पानी भर जाता है। कबड़ियन टोला में जलनिकासी की व्यवस्था न होने से सड़क पर ही दूषित पानी भरा हुआ है। वार्ड नंबर 14 में भी नाली का निर्माण न होने से पानी नहीं निकल पा रहा है। इसी तरह भौरीगंज कस्बे में सड़क टूटकर गड्ढे की शक्ल में तब्दील हो गई है। घुटनों तक पानी भरा हुआ है। इससे दुकानदार परेशान हैं।

DJL´FSÀF´F¼S ³F¦FS ¸FZÔ OFIY§FS ¸FF¦FÊ ´FS ·FSF ´FF³Fe
Back to top button