ऑस्ट्रेलिया की मांग, उइगर मां-बेटे को रिहा करें चीन

ऑस्ट्रेलिया ने चीन से शिनजियांग प्रांत के हिरासत में कैद ऑस्ट्रेलियाई बच्चे और उसकी उइगर मां की रिहाई की मांग की है। ऑस्ट्रेलिया की विदेश मंत्री मारिसे पाइने ने बुधवार को बताया कि, बीजिंग स्थित ऑस्ट्रेलियाई दूतावास ने चीन के अधिकारियों से गुजारिश की है कि दोनों को ऑस्ट्रेलिया भेज दिया जाए।

बच्चे के पिता और ऑस्ट्रेलियाई नागरिक सद्दाम अब्दुसलाम द्वारा सोमवार को एक चैनल पर अपने परिवार का दर्द जाहिर करने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने यह मांग की। अब्दुसलाम की पत्नी नादिया वुमैर उइगर मुस्लिम समुदाय से है। साल 2017 में जन्मे बेटे और पत्नी को चीन से ऑस्ट्रेलिया लाने के लिए अब्दुसलाम पिछले कई महीनों से कोशिश कर रहा है।

कुलभूषण मामले में चीनी जज ने दिया भारत का साथ, पाकिस्तान को बड़ा झटका…

बता दें कि, पिछले हफ्ते ऑस्ट्रेलिया समेत 22 देशों ने संयुक्त राष्ट्र (यूएन) को एक पत्र लिखकर चीन में अल्पसंख्यक समुदाय के साथ किए जा रहे बुरे बर्ताव की निंदा की थी। चीन में हिरासत शिविरों में बंद उइगर मुस्लिमों को यातनाएं दिए जाने की खबरें अक्सर आती रहती हैं।

Back to top button