उदित नारायण के जन्मदिन पर जानिए उनसे जुड़ी खास बातें…

 पॉपुलर सिंगर उदित नारायण आज 64 साल के हो गए हैं। 1 दिसंबर 1955 को बिहार में जन्मे उदित नारायण की जादुई आवाज का जादू आज भी जारी है। हमेशा मुस्कुराते रहने वाले उदित ने बॉलीवुड को कई रोमांटिक गाने दिए हैं। मध्यम वर्गीय ब्राह्मण परिवार में जन्मे उदित नारायण ने कम उम्र में ही यह लक्ष्य बना लिया था कि वह प्लेबैक सिंगर बनेंगे।

प्लेबैक सिंगर बनने का सफर उनके लिए आसान नहीं था। स्ट्रगल के शुरुआती दिनों में उन्होंने कई छोटे बजट की फिल्मों में गाने गाए। इसके साथ, 1988 में उनके करियर में एक महत्वपूर्ण मोड़ आया जब उन्हें फिल्म ‘क़यामत से क़यामत तक’ में गाने का मौका मिला। इस फिल्म में उनके गाने ‘पापा कहते हैं बड़ा नाम करेगा’ से उन्हें काफी पॉपुलैरिटी मिली। इस गाने ने उन्हें बॉलीवुड में पहचान दिलाई और उसके बाद उन्होंने एक के बाद एक 36 भाषाओं में लगभग 30,000 गाने गा दिए।

अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी उदित नारायण का नाम एक बार विवादों में आ गया था। दरअसल, उदित नारायण ने अपनी पहली पत्नी रंजना झा को बिना तलाक दिए और बिना बताए दीपा नारायण से दूसरी शादी कर ली थी। सिंगर आदित्य नारायण उदित और दीपा के बेटे हैं ।

साल 2009 में उदित नारायण को पद्म श्री पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया था। उदित भोजपुरी गाने भी गाते हैं और उनकी प्रोडक्शन कंपनी भोजपुरी और मैथिली फिल्में बनाती है। उन्‍हें बेहतरीन सिंगिंग के लिए तीन बार बेस्ट सिंगर का नेशनल अवॉर्ड और पांच बार फिल्मफेयर बेस्ट सिंगर अवॉर्ड भी मिले हैं।

उन्हें यह अवॉर्ड फिल्म ‘कयामत से कयामत तक’, ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’, ‘राजा हिंदुस्तानी’, ‘हम दिल दे चुके सनम’, ‘आशिकी’, ‘लगान’ जैसी सुपरहिट फिल्मों के लिए मिले हैं।उनकी तारीफ में एक बार लता मंगेशकर ने कहा था, “वर्तमान पीढ़ी में उदित के बराबर कोई भी ओरिजिनल और सुंदर आवाज नहीं है।”

Back to top button