उत्तर प्रदेश पुलिस में अब 606 नए सब इंस्पेक्टर हुए शामिल

लखनऊ। विभाग में कर्मियों की कमी से जूझ रही उत्तर प्रदेश पुलिस के लिए कुछ राहत भरी खबर है। दरअसल अब उसको 606 नए सब इंसपेक्टर अर्थात दरोगा मिल गए हैं। मुरादाबाद स्थित पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज में इन सब इंस्पेक्टरों का प्रशिक्षण पूरा होने पर पासिंग आउट परेड आयोजित की गई। परेड की सलामी मुख्य अतिथि पुलिस महानिदेशक (डीजी) ट्रेनिंग गोपाल गुप्ता ने ली।
वहीं इस दौरान गुप्ता ने सभी को भविष्य की शुभकामनाएं देने के साथ ही कानून व्यवस्था में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने का सुझाव दिया। एक साल तक चले प्रशिक्षण में इन्हें इनडोर और आउटडोर दोनों तरह के प्रशिक्षण दिए गए। साथ ही अपने अपने क्षेत्र में विजयी होने वाले सब इंस्पेक्टरों को डीजी द्वारा पुरस्कृत भी किया गया। इन्हें सीधे इनके तैनाती वाले जिलों में रवाना कर दिया गया है।

Back to top button