उठ रहे हर सवाल का जवाब SIT जांच में होगा ; पुलिस की कार्यवाही पर उठ रहे ये सवाल ?

विवेक तिवारी हत्याकांड मामले की एसआईटी ने रविवार को जांच शुरू कर दी है। एसआईटी चीफ आईजी रेंज सुजीत पांडेय ने टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। इस दौरान मौका ए वारदात की तस्वीरों के साथ ही सैंपल भी इकट्ठा किए गए। घटना के बाद सबसे पहले मौके पर पहुंचने वाले पुलिसकर्मी भी इस दौरान वहां मौजूद रहे। वहीं एसआईटी में क्राईम ब्रांच, फॉरेंसिक, बैलिस्टिक एक्सपर्ट भी शामिल किए गए हैं। मामले की कार्यवाही की जानकारी देने के लिए एडीजी जोन राजीव कृष्ण ने लखनऊपुलिस लाइन में मीडिया वार्ता किया।उठ रहे ये सवाल ? :लखनऊ पुलिस ने विवेक तिवारी केस खराब किया,मर्डर केस में गड़बड़ी कर केस खराब किया ।चश्मदीद सना से सादे कागज पर दस्तखत लिए,अपने हिसाब से गलत तथ्यों पर FIR लिखी थी।सना के बयान और तहरीर के तथ्य में मेल नहीं, 17 घंटे तक सना को सबसे अलग रखा गया था।मर्डर केस को सेल्फ डिफेंस तक बताया था।विवेक तिवारी के चरित्र पर भी सवाल उठाए थे,हत्यारे सिपाही की फुल मेजबानी हुई थी।थाने में इंस्पेक्टर के कमरे में रखा गया था,मर्डर केस के साक्ष्य मिटाने की कोशिश हुई।पीड़ित परिवार को बड़े अफसरों ने डराया था,अब दूसरी एफआईआर लिखने की बात कही।एक मर्डर केस में दो एफआईआर क्यों होगी,कानूनी तौर पर केस कमजोर करने की साजिश ?एक भी पुलिस अफसर सस्पेंड भी नहीं हुआ ट्रांसगोमती में दो आईपीएस, सीओ तैनात हैं।हत्यारे सिपाही को गोदी में लेकर घूमी पुलिस, विवेक की पत्नी औऱ बेटियों को इंसाफ कब ?एसआईटी प्रमुख आईजी सुजीत पांडे ने कहा कि जांच के दौरान हमें कुछ महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं। हम वारदात पर उठ रहे सभी सवालों का जबाव अपनी जांच रिपोर्ट में देंगे। आईजी रेंज ने कहा कि, विवेक की कार पर गोली चलने की बैलिस्टिक जांच की गई है। अब पिस्टल की बैलिस्टिक जांच होगी। उन्होंने कहा किहर सवाल का जवाब एसआईटी जांच में होगा। उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाएं दोबारा न हो, इसके लिए सिपाहियों की ट्रेनिंग हो रही है।परिवार को 24 घंटे पुलिस सुरक्षा दी गई : एडीजी लखनऊ राजीव कृष्णा ने कहा, ‘परिवार को 24 घंटे पुलिस सुरक्षा दी गई है। यदि परिवार मांग करता है तो मामले की सीबीआई जांच भी कराई जाएगी। एसआईटी इन्वेस्टिगेशन लखनऊ आईजी सुजीत पांडेय के नेतृत्व में परिवार द्वारा लिखाई गई नई एफआईआर के आधार पर की जा रही है।’ उन्होंने कहा कि यह गंभीर मामला है, इस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। ऐसी घटना दोबारा न हो, इसके लिए हमने सभी अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं। एक और दर्ज होंगी एफआईआर : एडीजी लखनऊ जोन के अनुसार पीड़ित परिवार की तहरीर पर ये एफआईआर दर्ज होगी. बता दें पहली तहरीर चश्मदीद सना की तरफ से दर्ज की गई है। उन्होंने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के एक फैसले के मुताबिक एक अपराध में दो एफआईआर दर्ज हो सकती हैं। किसी भी सूरत में अपराध बर्दाश्त नहीं : सहारनपुर में सीएम योगी ने कहा, ‘यह बहुत ही दुखद घटना है। इस तरह की आपराधिक कृत्यों को सरकार किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं करेगी और तुरंत ऐक्शन लिया जाएगा। मामले के आरोपियों को गिरफ्तार कर केस दर्ज कर लिया गया है। मृतक के परिजनों को सरकार सभी तरह की सुविधाएं मुहैया कराएगी।’ सीएम योगी ने इस मामले में सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं और कहा है कि जरूरत पड़ने पर सीबीआई जांच भी कराई जाएगी। मृतक का अंतिम संस्कार, पत्नी ने रखीं ये मांगें : मृतक विवेक तिवारी का रविवार को लखनऊ स्थित बैकुंठधाम में अंतिम संस्कार कर दिया गया। इस दौरान योगी सरकार में कानून मंत्री बृजेश पाठक और कैबिनेट मंत्री आशुतोष टंडन भी मौजूद थे। जहां एक ओर एडीजी का यह कहना है कि परिवार द्वारा मांग किए जाने पर सीबीआई जांच कराई जाएगी वहीं, मृतक की पत्नी कल्पना तिवारी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर सीबीआई जांच की मांग की है। बता दें शुक्रवार/शनिवार कीरात करीब दो बजे एप्पल के 38 वर्षीय एरिया सेल्स मैनेजर विवेक तिवारी अपनी दफ्तर की साथी सना के साथ घर जा रहे थे। तभी गोमतीनगर में दो पुलिसकर्मी आए और उन्हें गाड़ी रोकने को कहा विवेक तिवारी ने गाड़ी आगे बढ़ाने की कोशिश की।इस दौरान एक पुलिसकर्मी ने गोली चला दी, जिसमें विवेक तिवारी की मौत हो गई।

एडीजी जोन राजीव कृष्ण ने लखनऊ पुलिस लाइन में मीडिया वार्ता किया

Back to top button