OMG: इस नीम के पेड़ से निकलती है हर रोज 10 लीटर बीयर
दिल्ली विश्वविद्यालय के उत्तरी परिसर में लगा नीम के पेड़ आजकल लोगों के लिए कौतुहल का विषय बना हुआ है, इस पेड़ की अनोखी बात ये है कि पेड़ से प्रतिदिन 10 लीटर बीयर निकल रही है।
यह भी पढ़े: सांवली बनना उस लड़की के लिए पड़ गया महंगा, दर्दनाक है कहानी
दरअसल कुछ दिन पहले से नीम के इस पेड़ से सफेद रंग का पानी जैसा तल पदार्थ निकलना शुरु हो गया था। जिसकी जांच के बाद इस तरल पदार्थ को पीने से नशा होने की बात सामने आयी। कुछ लोगों ने इस पेड़ को नीम बीयर के नाम से पुकारने लगे हैं। यही नहीं नीम के पेड़ के पास लोगों ने बाल्टियां भी लगा रखी है। जिसमें नीम से पानी गिरता है और लोग उसे नीम बीयर कहकर पीते हैं।
इस मामले में दिल्ली यूनिवर्सिटी के प्रमुख माली का कहना है कि परिसर और बाहर के लोग भी इस पेड़ ले निकलने वाले तरल पदार्थ को लेने के लिए यहां आते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि इस नीम से निकलने वाला मादक पदार्थ पिछले साल से रिस रहा है।
इस नीम के पेड़ सफेद रंग का तरल पदार्थ निकलता है जो बीयर की तरह ही नशीला है। इस मादक पदार्थ को लेने के लिए कई बार लोगों की लंबी लाइन भी लग जाती है। फिलहाल कई महीनों से यहां रोज़ाना करीब 10 लीटर नीम बीयर निकल रही है।