इस दिवाली स्टाइलिश लुक में नजर आने के लिए पहने ऐसे ज्वैलरी

नई दिल्ली: विशेषज्ञों का कहना है कि इस त्योहार के सीजन में ट्रेडिशनल ज्वैलरी को मॉर्डन ज्वैलरी के साथ पहनना चलन में है. इशर्या ब्रांड की गौरी और राधिका टंडन, आम्रपाली ज्वैर्ल्स की सीईओ आकांक्षा अरोड़ा और चार्म्सडे की सीईओ पारुल नागपाल ने इस सीजन चलन में रहने वाली ज्वैलरी के बारे में ये जानकारियां दी हैं.

ज्वैलरी

  • अपनी व्यक्तिगत स्टाइल और सिग्नेचर लुक के अनुसार तैयार होना आजकल फैशन में है और ट्रेडिशनल ज्वैलरी को मॉर्डन ज्वैलरी के साथ पहनने से आपको सबसे अलग अपना स्टाइलिश लुक पाने में मदद मिलती है.
  • इस त्योहार के सीजन में अलग अंदाज में नजर आने के लिए आप गले के लंबे हार के साथ एक कम लंबाई वाला हार और ट्रेडिशनल कड़े के साथ कफ्स या चौड़ा ब्रेसलेट पहन सकती हैं.
  • आप ब्रेसलेट के साथ प्रयोग कर सकती हैं. आप स्नेक चेन ब्रेसलेट, बैंगल या लेदर ब्रेसलेट पहन सकती हैं. ये भारतीय और पश्चिमी परिधान दोनों के साथ जंचते हैं.

नोट: ये रिसर्च के दावे पर हैं. उज्जवल प्रभात इसकी पुष्टि नहीं करता. आप किसी भी सुझाव पर अमल या इलाज शुरू करने से पहले अपने डॉक्टर की सलाह जरूर ले लें.

Back to top button