इस दिन Apple वॉच हो सकती है लॉन्च, जानें क्या है खासियत

सैन फ्रांसिस्को। ग्लोबल टेक जाएंट-एप्पल 15 सितंबर को अपने वर्चुअल इवेंट में कम लागत वाले फिटनेस ट्रैकर्स एप्पल वॉच सीरीज 3 को रिप्लेस करके ‘सस्ती’ वॉच लॉन्च कर सकता है। एप्पल के विश्वसनीय इनसाइडर सूत्र जॉन प्रोसेर ने भी पुष्टि की है कि इस ‘सस्ती’ वॉच को 15 सितंबर को वर्चुअल इवेंट के दौरान पेश किया जाएगा और इसमें एप्पल वॉच सिरीज 4 जैसा डिजाइन होगा।
ये भी पढ़ें- बर्थडे स्पेशल : 47 साल की हुईं महिमा चौधरी, इस फिल्म से किया था डेब्यू
उन्होंने बताया कि वॉच 40 एमएम और 44 एमएम दो साइज में आएगी। इस वॉच में एक पुरानी एम 9 मोशन चिप के होने की बात भी कही जा रही है जो आईफोन 6एस, ओरिजिनल आईफोन एसई और 5 जनरेशन आईपैड में होती है।
ये भी पढ़ें- संसद के मॉनसून सत्र से पहले 5 सांसद मिले कोरोना पॉजिटिव
एप्पल ने हाल ही में यूरेशियन इकोनॉमिक कमीशन डेटाबेस(ईईसी) में अधिक अप्रकाशित वॉच मॉडल फाइल किए हैं। मैक रूमर्स के रिपोर्ट के मुताबिक, ईईसी द्वारा प्रकाशित डाक्यूमेंट के अनुसार 8 एप्पल वॉच और 7 आईपैड मॉडल पंजीकृत किए हैं, जिसका मतलब है कि एप्पल जल्द ही एप्पल वॉच और आईपैड लॉन्च करेगा।
The post इस दिन Apple वॉच हो सकती है लॉन्च, जानें क्या है खासियत appeared first on Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper.

Back to top button