इराकी सुरक्षा बलों ने मार गिराये ISIS के 12 आतंकी…

इराकी सुरक्षाबलों द्वारा रविवार को सलाहुद्दीन प्रांत में आतंकी संगठन आईएस के 12 आतंकियों को मार गिराने का मामला सामने आया है. हालाँकि पहले दौर की लड़ाई में IS के लड़ाकों ने खूब लोहा लिया लेकिन अगले दिन हुई इराकी कार्रवाई में 12 आंतकवादियों के शव बरामद किए.

बता दें कि सुरक्षा सूत्रों से रविवार को मिली जानकारी के अनुसार आईएस के लड़ाकों ने जूवियाह इलाके में सैन्य अड्डे पर मोर्टार और मशीनगन से हमला करने के बाद दोनों पक्षों के बीच संघर्ष शुरू हो गया.  इसमें इराकी सुरक्षाबलों ने मुंहतोड़ जवाब देते हुए आतंकियों को उनके अड्डे से खदेड़ दिया. लेकिन आतंकवादी सलाहुद्दीन की राजधानी तिकरित और मोसुल के बीच की मुख्य सड़क पर बाधा खड़ी करने में सफल रहे. लेकिन अगली सुबह अतिरिक्त सुरक्षा बल और जंगी हेलीकॉप्टर ने आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की. आतंकवादियों के भागने पर वहां सुरक्षाबलों को 12 आंतकवादियों के शव मिले.

इसे भी पढ़े: बुर्किना फासो की राजधानी औगादौगु में हुआ बड़ा आतंकी हमला, 18 लोगों की मौत

उल्लेखनीय है कि इस कार्रवाई में वहां ध्वस्त जंगी वाहन, हथियारों से भरे 3 ट्रक और गोला बारूद भी बरामद किया गया. सूत्र के अनुसार इस संघर्ष में इराकी सुरक्षा बल के भी जहाँ तीन जवान मारे गए वहीं आठ जवान भी घायल हुए. फिर भी इराकी सेना ने यह लड़ाई जीत ली.

Back to top button