इंदौर शहर के शुक्ला नगर में एक ड्रोन पड़ा हुआ मिलने से फैल गई सनसनी…

शहर के संयोगितागंज थाना इलाके के शुक्ला नगर में बुधवार सुबह एक ड्रोन पड़ा हुआ मिलने से सनसनी फैल गई। कुछ लोग वहां से गुजर रहे थे तो कचरे के पास एक छोटा एयरक्राफ्ट पड़ा हुआ था। इसकी सूचना उन्होंने तुरंत पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। कुछ ही देर में यहां लोगों की भीड़ जमा हो गई थी। पुलिस ने सभी को पीछे हटाया और ड्रोन को उठाकर जांच के लिए ले गए। कुछ लोगों का कहना है कि यह खिलौना ड्रोन था। पुलिस के बड़े अफसर भी इस सूचना पर मौके पर पहुंच गए थे। जांच के लिए ड्रोन को डीआरपी में जमा कराया गया है। बताया जा रहा है कि ड्रोन को कई जगहों से टेप से चिपकाया गया है। इससे यह माना जा रहा है कि ड्रोन को खोलकर उसमें कुछ परिवर्तन किया गया है। कुछ देर बाद यह बात सामने आई कि यह ड्रोन स्मार्ट सिटी के अधिकारियों का था, उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी।

इंदौर में इस तरह ड्रोन मिलने का यह पहला मामला है। ड्रोन मिलने के बाद वहां भीड़ भी जमा हो गई थी। सभी लोगों के बीच यही बात हो रही है कि आखिर यह ड्रोन आया कहां से। पुलिस भी आस-पास के इलाके में लोगों से पूछताछ की किसी ने ड्रोन की आवाज सुनी थी या उसे उड़ते हुए देखा था।

Back to top button