इंडियन रेलवे में 12 वीं पास के लिए बंपर वैकेंसी, सैलरी 60 हजार से भी ऊपर

इंडियन रेलवे ने एक लाख से अधिक पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है और इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया सात जनवरी से शुरू होगी। बता दें कि वेस्टर्न रेलवे में स्पोर्ट्सपर्सन के कई पदों पर वैकेंसी निकाली है। जानिए कैसे करना है आवेदन

इंडियन रेलवे

क्‍या हैं पद : वेस्टर्न रेलवे Level 2 (Gr।. C) के  2  और Level 1(Erstwhile Gr. D) के 12 पदों पर नौकरी निकली है।

योग्यता : Level 2 (Gr. C) कि लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार ने किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से कक्षा 12वीं की हो। वहीं Level 1(Erstwhile Gr. D) के लिए उम्मीदवार ने किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं पास और ITI का सर्टिफिकेट लिया हो।

Also Read : अब एकदम नए लुक में दिखेगा Facebook, ऐसे करें अपडेट…

ये हैं जरूरी तारीखें

आवेदन करने की तारीख : 7 जनवरी 2020

आवेदन करने की आखिरी तारीख : 6 फरवरी 2020

Also Read : पहले कूड़े में फेंकी पर्ची फिर उसी ने सब्जी बेचने वाले को बनाया करोड़पति, जानिए पूरा मामला…

ये होगी सैलरी

Level 2 (Gr. C) :  19,900 से 63,200 हजार रुपये।

Level 1(Erstwhile Gr. D) :  18,000 से 56,900 रुपये।

Also Read : जेएनयू : अगर जानना चाहते हैं कौन है ये नकाबपोश लड़की, तो अभी पढ़ें पूरी खबर

ये होगी उम्र सीमा

Level 2 (Gr. C) : न्यूनतम उम्र सीमा 18 साल और अधिकतम उम्र सीमा 30 साल है।

Level 1(Erstwhile Gr. D) : न्यूनतम उम्र सीमा 18 साल और अधिकतम उम्र सीमा 33 साल है।

Also Read : जेएनयू हिंसा का बरखा दत्‍त ने दिया बड़ा सुबूत, तिलमिलाई कांग्रेस को देनी पड़ी सफाई

यहां जाकर करें आवेदन

जो उम्मीदवार इस पद पर आवेदन करना चाहते हैं वह आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

Back to top button