आमिर खान के बेटे आजाद और बेटी इरा ने यूं मनाया दादी का जन्मदिन, Video हुआ वायरल

मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान शूटिंग से फुरसत पाकर परिवार के साथ वक्त बिता रहे हैं। आमिर खान सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव नहीं हैं लेकिन उनके फैन पेज से कई तस्वीरें और वीडियोज सामने आते रहते हैं। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों छाया हुआ है जिसमें वो अपनी मां जीनत हुसैन के साथ नजर आ रहे हैं।

हाल ही में जीनत हुसैन ने अपना 85वां जन्मदिन मनाया। वीडियो में आमिर और किरण के बेटे आजाद राव खान दिख रहे हैं जो दादी के साथ खड़े होकर केक काट रहे हैं। जहां कई स्टारकिड अक्सर पेपराजी के कैमरों में कैद होते रहते हैं वहीं आमिर और किरण, आजाद को मीडिया से दूर ही रखते हैं। आजाद अपनी क्यूटनेस से सभी को मात देते हैं। यहां भी वो बड़े प्यार से दादी के लिए ‘हैप्पी बर्थडे’ सॉन्ग गाते हुए दिख रहे हैं

जीनत हुसैन के जन्मदिन पर परिवार के दूसरे सदस्य भी देखे जा सकते हैं। इस दौरान आमिर की बेटी इरा खान भी मौजूद थीं। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर बर्थडे का वीडियो शेयर किया था जो देखते ही देखते वायरल हो गया। इरा ने कैप्शन में लिखा- ‘दादी 85 साल की हो चुकी हैं लेकिन क्या वह ऐसी दिखती भी हैं। इनके जैसा कूल ग्रैंडमॉम पाना जिंदगी में अद्भुत है। वो कई चीजों को लेकर बहुत खुले विचारों वाली हैं।’

इरा आगे लिखती हैं कि ‘मैं उनके साथ कार्ड खेलने के लिए किसी भी पार्टी को मिस कर सकती हूं। उनसे हमें काफी कुछ सीखने की जरूरत है।’ इसके साथ ही उन्होंने दादी के साथ एक तस्वीर भी शेयर की है। इरा का ये पोस्ट देखकर जाहिर है वो अपनी दादी से कितना प्यार करती हैं।

आमिर खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो फिलहाल वो हॉलीवुड फिल्म फॉरेस्ट गंप की रीमेक लाल सिंह चड्ढा कर रहे हैं। फिल्म में एक बार फिर शरमन जोशी और आमिर की जोड़ी दिखेगी। इससे पहले दोनों 3 इडियट्स में साथ नजर आए थे।