आधार को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले से खुश है सरकार, कांग्रेस पर साधा निशाना…

आधार पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सरकार ने स्वागत किया है. वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि यह एक एतिहासिक निर्णय है. इसमें विशिष्ट पहचान संख्या की अवधारणा को न्यायिक समीक्षा द्वारा स्वीकार कर लिया गया है. उन्होंने इसे लेकर कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए कहा कि यूपीए सरकार ने योजना तो शुरू की थी लेकिन उसे पता नहीं था कि इसे आगे कैसे बढ़ाया जाए.

आधार पर कांग्रेस रही भ्रमित

सुप्रीम कोर्ट के आज के इन 3 बड़े फैसले से जीवन में पड़ने वाले है ये असर

अरुण जेटली ने आधार का विरोध करने वालों पर तंज कसते हुए कहा कि इसका विरोध करने वाले तकनीक से मुंह नहीं चुरा सकते हैं. आधार को स्वीकार करना ही होगा. जेटली ने कांग्रेस के हमले को खारिज करते हुए कहा कि सबसे पुरानी पार्टी का काम इस मामले में बेहद निराशाजनक रहा है. उसने आधार का विचार सामने तो रखा लेकिन उसे पता नहीं था कि इसका करना क्या है.

Back to top button