आज लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस पर ‘कमाल दिखा रहे’ एयर फोर्स के मालवाहक वाहन

लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस पर एयर फोर्स के जंगी और वाहक वाहन कमाल दिखा रहे हैं।  कानपुर-लखनऊ के बीच भारतीय वायुसेना के 15 लड़ाकू विमान आज इतिहास रचेंगे। 

वायुसेना के लड़ाकू विमान सुपरसोनिक सुखोई एसयू-30, जगुआर और मिराज जब आगरा एक्सप्रेस-वे पर उतरेंगे तो उनकी गति 260 किलोमीटर प्रतिघंटा की होगी।

एक्सप्रेस-वे का पांच किलोमीटर का हिस्सा विमानों के टच और उड़ान भरने के लिए लिया गया है। लेकिन केवल तीन किलोमीटर एक्सप्रेस-वे का इस्तेमाल किया जाएगा।

तेज गति से विमान तीन सौ मीटर के पैच पर ही उतरेंगे। केवल चार सेकेंड के लिए विमान जमीन को छुएंगे।

वाहनों की लैंडिंग देखनेे को दूर-दूर से यहां लोग पहुंच चुके हैं।  आगरा एक्सप्रेस-वे के जिस हिस्से पर लड़ाकू विमान जमीन को छुएंगे वहां दुनिया के सबसे घातक कमांडो गरुड़ की विशेष निगरानी होगी।

हरक्यूलिस ग्लोब मास्टर सुबह 10 बजे सबसे पहले एक्सप्रेस वे पर उतर चुका है।गरुड़ कमांडो को उतारकर रवाना हो जाएगा। रनवे के दोनों ही दिशाओं में गरुड़ कमांडो अपने आधुनिक उपकरणों के साथ हर स्थिति पर नजर रखेंगे।

 

Back to top button