आज भारत में लॉन्च होगा OnePlus 5T, जानिए कीमत और फीचर्स

भारतीय बाजार में गुरुवार को OnePlus 5T स्मार्टफोन लॉन्च होने जा रहा है। इस फोन के बारे में लंबे समय से बाजार में चर्चा गर्म है। कई बार इसके फीचर्स और तस्वीरें लीक हुई हैं। माना जा रहा है फोन में बेजल लैस डिस्प्ले दी होगी। 

ऐसे होंगे वनप्लस 5टी के फीचर्स

लीक रिपोर्ट के मुताबिक OnePlus 5T में एंड्रॉयड 7.1.1 नूगट और 6 इंच की फुलएचडी+ डिस्प्ले होगी। इसके अलावा फोन में क्वॉलकॉम का ऑक्टाकोर स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर, ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 540 जीपीयू और 8 जीबी रैम होगी। 

फोन में 128 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज मिल सकती है। इसके अलावा फोन में डुअल रियर कैमरा हो सकता है जिनमें एक कैमरा 16 मेगापिक्सल का और दूसरा 20 मेगापिक्सल का हो सकता है। बता दें कि OnePlus 5T 16 नवंबर को न्यूयॉर्क में लॉन्च होगा और उसके बाद भारत में फोन की बिक्री 21 नवंबर से शुरू होगी।

वहीं अभी तक लीक रिपोर्ट के मुताबिक भारत में OnePlus 5T की कीमत वनप्लस 5 की कीमत के करीब यानी 32,999 रुपये हो सकती है। साथ ही इस फोन के लॉन्चिंग के बाद वनप्लस 5 की कीमत में कटौती हो सकती है।

 
Back to top button