आखिर क्यों फिल्म ‘छपाक’ के सेट पर सबके सामने रो पड़ी?

12 साल में दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में ऐसी मजबूत पकड़ बना ली है कि हर बड़े से बड़ा डायरेक्टर उनके साथ काम करना चाहता है। ‘ओम शांति ओम की’ शांतिप्रिया हो, ‘गोलियों की रासलीला-रामलीला’ की लीला हो, ‘बाजीराव मस्तानी’ की मस्तानी हो या फिर ‘पद्मावती में रानी पद्मावती का किरदार। दीपिका ने हर किरदार को ऐसे निभाया कि उसने लोगों के दिलों में अमिट छाप छोड़ दी। इन यादगारों किरदारों में एक और किरदार जुड़ने वाला है जो उनकी वाली फिल्म ‘छपाक’ का होगा। ‘छपाक’ में दीपिका पादुकोण का लुक तो काफी वक्त पहले सामने आ गया था। इस लुक में दीपिका को पसंद भी किया गया। इस बीच ऐसी खबरें आ रही हैं कि दीपिका पहले दिन सेट पर आते ही रोने लगी थीं।

‘छपाक’ (Chhapaak) फिल्म में दीपिका एसिड अटैक पीड़िता लक्ष्मी अग्रवाल का रोल निभा रही हैं। कहा जा रहा है कि यह रोल दीपिका के दिल के बहुत करीब है और वह इससे इमोशनली जुड़ी हुई हैं। एक वेबसाइट को करीबी सूत्र ने बताया- ‘यह प्रोजेक्ट दीपिका के लिए भावनात्मक है। पहले ही दिन वह सेट पर रो पड़ी थीं। पहले सीन के लिए जब दीपिका डायरेक्टर से बात कर रही थीं तभी ये हुआ। हालांकि दीपिका ने तुरंत अपने आपको संभाला और बेहतरीन शॉट दिया।’

‘छपाक’ फिल्म के लिए दीपिका पादुकोण दिल्ली भी आई थीं और कई बार स्पॉट हुईं। शूटिंग के दौरान दीपिका कई बार भेस बदलकर दिल्ली की सड़कों पर देखी गईं। ‘छपाक’ फिल्म का निर्देशन मेघना गुलजार कर रही हैं। इस फिल्म में दीपिका के अलावा विक्रांत मेसी भी हैं। यह फिल्म असली घटना पर आधारित है। 22 अप्रैल 2005 को जब लक्ष्मी अग्रवाल 15 साल की थीं तब एक युवक ने उन पर तेजाब फेंक दिया था। युवक चाहता था कि लक्ष्मी अग्रवाल शादी के प्रपोजल को स्वीकार कर लें लेकिन उनके मना करने पर चेहरे पर तेजाब फेंक दिया।

लक्ष्मी अग्रवाल की जिंदगी पर आधारित ‘छपाक’ 10 जनवरी 2020 को रिलीज होगी। ‘छपाक'(Chhapaak) फिल्म को फॉक्स स्टार, दीपिका पादुकोण का ‘केए एंटरटेनमेंट’ और मेघना गुलजार मिलकर प्रोड्यूसर कर रहे हैं। इससे पहले दीपिका पादुकोण संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावत’ में नजर आई थीं। इस फिल्म में दीपिका के साथ रणवीर सिंह और शाहिद कपूर मुख्य भूमिका में थे। फिल्म को अच्छा रिस्पांस मिला था।

दीपिका पादुकोण हाल ही में Cannes फिल्म फेस्टिवल में गई थीं। दीपिका बीते कई साल से इस फेस्टिवल में जा रही हैं। दीपिका ने इस बार भी रेड कारपेट पर वॉक किया। दीपिका के गाउन में बड़ी सी बो लगी थी, जिसने सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया। दीपिका की ये ड्रेस हाई स्लिट और डीप नेक थी। दीपिका के अलावा प्रियंका, ऐश्वर्या सहित कई सितारों ने इस बार फेस्टिवल में जलवा बिखेरा।