आखिर क्यों करवाती हैं लड़कियां लिप्स सर्जरी

आपने सुना ही होगा कि लड़कियां सुंदर दिखने के लिए लिप सर्जरी का भी सहारा लेती हैं. इससे उनका फेस सेक्सी दिखने लगता है और अट्रैक्टिव नज़र आती हैं. भरे हुए और सुंदर होंठ लड़कियों की पहली पसंद होती है. इससे चेहरे की सुंदरता को चार चांद लग जाते हैं लेकिन कुछ लड़कियों के लिप्स बहुत पतले होते हैं जिसके लिए वे प्लास्टिक सर्जरी का सहारा लेती हैं. सर्जरी से होंठों को पाउटी लुक दिया जा सकता है. हम आपको  बताने जा रहे हैं आखिर लकड़ियां क्यों लेती हैं लिप सर्जरी का सहारा. आखिर सुंदर दिखने के पीछे और क्या कारण हो सकता है. 
* लड़कियां लटके हुए और ढीले होंठों को सही शेप देने के लिए सर्जरी करवाती है. इसमें होंठों के किनारों को ऊपर उठाने के लिए सर्जरी की जाती है.
* होठों में उभार लाने के लिए लड़कियां सर्जरी तो करा लेती हैं लेकिन इनसे होने वाले नुकसान के बारे में नहीं जानती. सर्जरी के दौरान अगर थोड़ी-सी भी लापरवाही बरती जाए तो सूरत खराब हो जाती है.
* सर्जरी से कई बार स्किन इंफैक्शन हो जाता है जो बढ़कर मौत का भी कारण बन सकती है.
* अस्थायी सर्जरी कराने के कुछ महीनों बाद होंठ दोबारा अपनी शेप में आ जाते हैं जिससे एक बार फिर से इंजैक्शन लगवाने पड़ते हैं.
* लिप इंम्प्लांट करवाने के बाद अगर चेहरे की शेप बिगड़ जाए तो इसे इंम्प्लांटेशन को हटाना मुश्किल हो जाता है.

Back to top button