आइए एक नज़र एम एस धोनी के गैराज में डालते है, देखे उनका बाइक कलेक्‍शन

इंडियन स्‍किपर एम एस धोनी की बात शुरू हो, तो हर क्रिकेट फैन के कान एक्‍टिव मोड में आ जाते हैं। इस उम्‍मींद के साथ कि जरूर किसी मैच में धमाका करने का जिक्र शुरू होने वाला है। इस बार भी आप ऐसा ही सोच रहे हैं! हां, तो आपको बता दें कि इस बार जिक्र उनके किसी मैच का नहीं है, बल्‍कि उनकी एक खास पसंद का है। धोनी के फैन्‍स इस बात से वाकिफ होंगे कि फैमिली के बाद उनकी दूसरी बड़ी पसंद क्‍या है। ये हैं उनकी बाइक्‍स। जी हां, धोनी को बाइक्‍स का बहुत शौक है। आइए, आज आपको दिखाते हैं इसी बात को साबित करती हुईं धोनी के गैराज में खड़ीं उनकी फेवरेट बाइक्‍स को।

इनके गैराज में जाते ही सबसे पहली बाइक नजर आएगी Kawasaki Ninja H2। हाल ही में धोनी ने इस बाइक को खरीदा है। इस बाइक के सबसे कूल फीचर की बात करें तो इसमें 998cc का लिक्‍विड कूल्‍ड 4 सिलेंडर्ड सुपर चार्च्‍ड इंजिन दिया गया है। इसका मतलब साफ है कि स्‍पीड के लिहाज से ये बाइक बहुत बेहतरीन है। इंडियन मार्केट के हिसाब से इस बाइक की दिल्‍ली एक्‍स शोरूम कीमत 33.30 लाख रुपये है।

बाइक H2 के बारे में सुनने के बाद अब अगर आप ये सोच रहे हैं कि धोनी के गैराज में खड़ी होने वाली ये सबसे कूल बाइक है तो जरा Confederate X132 Hellcat पर नजर डाल लीजिए। आपकी ये राय बदल जाएगी। इस बाइक के पावर की बात करें तो इसमें 2,163cc फ्यूल इंजेक्‍टेड V-Twin इंजन दिया गया है। स्‍पीड के मामले में धोनी की ये बाइक उनकी H2 से भी ज्‍यादा बेहतर है।

धोनी के गैराज में खड़ी दूसरी निन्‍जा बाइक है Kawasaki Ninja ZX-14R। इस बाइक के फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको 1441cc इंजन दिया गया है। धोनी ने इस बाइक को 2016 में खरीदा। उस हिसाब से निन्‍जा के इस 2016 जेनरेशन की इंडियन मार्केट में मुंबई एक्‍स शो रूम कीमत 17.90 लाख रुपये थी।

वैसे बात जब बाइक्‍स की हो रही है तो Harley Davidson FatBoy अपने आप में एक लेजेंड है। धोनी के कलेक्‍शन में खड़ी होने वाली ये सबसे जबरदस्‍त बाइक है। इसके फीचर्स पर गौर करें तो ये 1,690cc इंजन से पैक है। इसमें भी कोई दो राय नहीं है कि स्‍पीड और पावर के मामले में भी ये बेजोड़ है। अब बात करें इसकी कीमत की तो इसकी दिल्‍ली एक्‍स शोरूम कीमत 16.35 लाख रुपये है।

Ducati की ये बाइक सिर्फ 2007 से 2009 तक मार्केट में रही। 2009 में कंपनी की ओर से इस बाइक का प्रोडक्‍शन बंद कर दिया गया। यही कारण है कि बॉडी और फीचर्स के नाम पर बेहतरीन ये बाइक आपको दुनिया में बहुत कम लोगों के पास ही मिलेगी। धोनी उन कम लोगों में से एक हैं, जिनकी गैराज में आज भी परफेक्‍शन के साथ खड़ी है लाल रंग की ये Ducati 1098।

दुनिया के सबसे छोटे देश में रहते है सिर्फ इतने लोग, जानें इसकी खास बातें…

बाइक्‍स की सीरीज में इस Yamaha RD350 को राजदूत के नाम से भी जानते हैं। इंडिया की सबसे कल्‍ट बाइक्‍स में है ये Yamaha RD350। इसके साथ ही धोनी के गैराज में खड़ी ये इनकी सबसे पुरानी और सबसे खास बाइक है। हां, हालांकि धोनी इस बात को मानते हैं कि इतने सालों से इसपर ध्‍यान ने देने की वजह से ये इस समय जरा बुरी कंडीशन में है। इसके बावजूद ये उनको बहुत पसंद है। वैसे आपको बता दें कि पुरानी बाइक्‍स को सहेज कर रखना धोनी को बहुत पसंद है।

धोनी के गैराज में खड़ी ये एक और क्‍लासिक बाइक है, नाम है Suzuki Shogun। धोनी ने एक बार खुद ट्विट करते हुए अपने फैन्‍स ये बात शेयर की थी कि उनको पुरानी बाइकें रखने का बहुत शौक है। फिलहाल इस बाइक की कंडीशन बता रही है कि इन्‍होंने इसको जरा केयर के साथ रखा है।

ये बाइक Yamaha Thundercat 1996 में लॉन्‍च हुई थी। उससे भी बड़ी बात ये है इसका प्रोडक्‍शन इसी साल शुरू होकर इसी सान खत्‍म भी हो गया था।उसके बाद इस बाइक को YZF600R नाम से जाना जाने लगा। बाइक के फीचर्स की बात करें तो इसमें 599cc इंजन दिया गया था। वैसे इस बाइक को लोगों के सामने स्‍पोर्ट्स बाइक के तौर पर उतारा गया था।

Back to top button