आइएनएक्स मीडिया केस में पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम को केंद्रीय जांच एजेंसी में किया पेश

आइएनएक्स मीडिया केस में पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम को सोमवार को केंद्रीय जांच एजेंसी की विशेष कोर्ट में पेश किया गया। सुनवाई के दौरान सीबीआइ ने एक दिन कस्टडी मांगी। वहीं, पी चिदंबरम के वकील कपिल सिब्बल और डी. कृष्णनन ने कहा कि वे चिदंबरम की जमानत की अपील करने जा रहे हैं। इस पर सीबीआइ के वकील ने कहा कि अगर ऐसा है तो कोर्ट जमानत याचिका पर जवाब देने के लिए समय दे।

बता दें इससे पहले 30 अगस्त को हुई सुनवाई में कोर्ट ने पी चिदंबरम को 2 सितंबर तक जांच एजेंसी की कस्टडी में भेज दिया था।

पूछताछ के लिए और ज्यादा वक्त की जरूरत 

जस्टिस अजय कुमार ने कहा- जांच अभी शुरुआती है और जैसा कि जांच अधिकारी ने कहा कि दस्तावेज बहुत अधिक मात्रा में हैं। इस संबंध में आरोपी से पूछताछ जरूरी है। ऐसे में और ज्यादा समय की आवश्यकता है। इन दलीलों को ध्यान में रखते हुए आरोपी को 2 सितंबर तक कस्टडी में भेजा जाता है।

बता दें क ईडी ने 30 अगस्त को हुई सुनवाई में आइएनएक्स मीडिया केस में पी. चिदंबरम से की गई पूछताछ से जुड़े दस्तावेज सुप्रीम कोर्ट में पेश किए। जस्टिस आर भानुमती और जस्टिस एएस बोपन्ना की बेंच के सामने सॉलिसीटर जनरल तुषार मेहता ने सीलबंद लिफाफे में यह दस्तावेज पेश किए।

Back to top button