अर्पिता ने सलमान को बताई प्रियंका की सच्चाई

सलमान खान और प्रियंका चोपड़ा के रिश्ते में उस वक्त खटास आ गई, जब उन्होंने निक जोनस से शादी करने के लिए फिल्म ‘भारत’ छोड़ दी । प्रियंका ने ऐन वक्त पर फिल्म छोड़ी थी । प्रियंका के जाने के बाद ‘भारत’ में कटरीना कैफ को कास्ट किया गया । अब सलमान और कटरीना फिल्म का प्रमोशन कर रहे हैं । सलमान प्रमोशन के दौरान प्रियंका का जिक्र करना नहीं भूलते। हाल ही में एक ईवेंट में सलमान ने फिर से प्रियंका पर तंज किया।

एक इंटरव्यू में सलमान खान ने वो पूरी बात बताई जो प्रियंका ने उनसे फिल्म छोड़ते वक्त कही थी । प्रियंका ने फिल्म छोड़ने की बात कही तो सलमान ने उनसे कहा कि वो डेट आगे बढ़वा देंगे । तब प्रियंका ने सलमान से कहा, ‘नहीं, डेट बढ़ाने की जरूरत नहीं है । क्योंकि शादी की डेट फिक्स नहीं है ।’ बाद में अर्पिता ने सलमान को बताया था कि प्रियंका फिल्म नहीं करना चाहती हैं ।

सलमान और प्रियंका की घर पर ही मीटिंग हुई थी । उस वक्त अर्पिता भी वहां मौजूद थीं । अर्पिता और प्रियंका अच्छी दोस्त हैं । सलमान खान ने बताया कि वो बार-बार प्रियंका को भरोसा दिला रहे थे कि डेट बढ़ने के बाद उनकी शादी में कोई दिक्कत नहीं होगी । इसके बावजूद प्रियंका प्रोजेक्ट छोड़ने की जिद पकड़े हुए थीं ।

सलमान, प्रियंका के साथ हुई पूरी बात को याद करते हुए बताते हैं, ‘मैंने उससे पूछा कि क्या बात है । उसने कहा- वो निक है । मैं उससे शादी करने जा रही हूं । मैंने कहा कि अच्छी बात है । करो शादी । उसने कहा- नहीं नहीं । शादी फिल्म की डेट के बीच ही होगी । तो मैंने कह कि क्या तुम अपने कपड़े खुद डिजाइन करोगी । वो तो तुम्हारे डिजाइनर बनाएंगे । तुम्हें बस दो-तीन दिन के लिए वहां मौजूद होने की जरूरत है ।’

‘प्रियंका ने कहा- नहीं नहीं मुझे डेट कंफर्म नहीं है । मैंने कहा डेट कोई भी हो, हम फिल्म की डेट ऊपर-नीचे कर लेंगे । तब अर्पिता ने मुझे बताया कि प्रियंका फिल्म नहीं करना चाहती है । तब मैंने उससे पूछा कि क्या तुम फिल्म नहीं करना चाहती हो। उसने कहा- ऐसा नहीं है । निक ने मुझे प्रपोज किया है । मैंने कहा कि उसने प्रपोज किया है तो अच्छी बात है । तुम्हें भी करना चाहिए ।’

‘अक्सर लोग अपनी शादी को एक साल आगे बढ़ा देते हैं । वो सोचते हैं कि प्रोजेक्ट खत्म होने के बाद शादी कर लेंगे । लेकिन उसने तो शादी को चुना । मुझे लगता है कि उसने अब तक का सबसे अच्छा फैसला लिया । उसने वो किया जो वो करना चाहती थी । कटरीना ने वो किया जो वो करना चाहती थी ।’ सलमान ने ये भी कहा कि आगे वो प्रियंका के साथ काम जरूर करना चाहते हैं ।