अयोध्या में धर्म संसद आज, राम मंदिर पर ले सकते है बड़ा निर्णय….पढ़े पूरी खबर

 मणिराम दास छावनी प्राकृतिक चिकित्सा केंद्र परिसर में रामजन्म भूमि न्यास अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास का जन्मोत्सव समारोह चल रहा है। इस दौरान शनिवार को अयोध्या में धर्म संसद का आयोजन किया गया है।

धर्म संसद का आयोजन मणिराम दास छावनी प्राकृतिक चिकित्सा केंद्र परिसर में होगा। इस कार्यक्रम में देश-विदेश के संत और धर्माचार्य शामिल हो रहे हैं। दोपहर बाद 3:00 बजे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य धर्म संसद का उद्घाटन करेंगे। इस दौरान संत और धर्माचार्य राम मंदिर पर बड़ा निर्णय निर्णय ले सकते हैं।

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य शनिवार को रामनगरी पहुंच रहे हैं। उनका हेलीकाप्टर मध्याह्न 12:45 बजे स्थानीय हवाई पट्टी पर लैंड करेगा। यहां से वह सर्किट हाउस जाएंगे और विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे। अपराह्न 3:05 बजे मणिरामदास जी की छावनी में वे महंत नृत्यगोपालदास के जन्मोत्सव में शिरकत करेंगे। यहां करीब 45 मिनट रुकने के बाद वे वापस लखनऊ के लिए रवाना होंगे।

आज अयोध्या आएंगे शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे

शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे शनिवार की शाम को ही रामनगरी पहुंच रहे हैं। वह रविवार को पार्टी के सभी 18 सांसदों के साथ रामलला का दर्शन करेंगे। उनके साथ पत्नी एवं परिवार के कुछ अन्य सदस्य भी होंगे। प्रदेश सरकार ने उन्हें राज्य अतिथि का दर्जा दिया है और इसी के अनुरूप अयोध्या में भी उनके प्रवास का बंदोबस्त किया जा रहा है। सहयोगियों सहित उनके ठहरने का प्रबंध देवकाली रोड स्थित होटल पंचशील में किया गया है। अतिथियों के स्वागत में कोई कसर न रह जाए, इस बावत एडीएम सिटी डॉ. वैभव शर्मा ने होटल के प्रबंधक धनंजय वर्मा को आवश्यक निर्देश दिए हैं।

Back to top button