अमेरिकी हवाई हमले में मारा गया अलकायदा आंतकी यासीन

अमेरिका ने एक हवाई हमले में 2009 में लाहौर में श्रीलंकाई क्रिकेट टीम पर हुए हमले की साजिश रचने वाले अलकायदा के एक आतंकी को मार गिराया है।

– पेंटागन के मुताबिक यह आतंकी इसी महीने की शुरुआत में हवाई हमले में मारा गया। मारे गए आतंकी का नाम कारी यासीन बताया गया है।

– अधिकारियों के मुताबिक बलुचिस्तान का रहने वाला यासीन आतंक की दुनिया का जाना-पहचाना नाम था। इस आतंकी के संबंध तहरीक-ए-तालीबान से जुड़े रहे और इसने अल-कायदा भी के लिए कई हमले किए।

– अधिकारियों के मुताबिक यासिन ने ही इस्लामाबाद में 20 सितंबर 2008 को मैरियट होटल पर हुए हमले की योजना बनाई थी। इस हमले में कई लोग मारे गए थे। इसके बाद लाहौर में श्रीलंकाई क्रिकेट टीम को गद्दाफी स्टेडियम ले जा रहे बस पर हुए हमले के लिए भी यासीन ही जिम्मेदार था। इस हमले में आठ जानें गई थीं।

– डिफेंस सेक्रेटरी जिम मैटिस ने यासिन की मौत के बारे में जानकारी देते हुए कहा, ‘इस्लाम को बदनाम करने वाले और मासूम लोगों को मारने वाले आतंकी बच नहीं सकते।’

– बता दें कि पाकिस्तान में श्रीलंकाई क्रिकेट टीम पर हुए इसी हमले के बाद से वहा कोई इंटरनेशनल क्रिकेट मैच नहीं खेला जा सका है। हमले के बाद कई टीमों ने एक के बाद एक अपना पाकिस्तान दौरा रद्द करती रही हैं.

Back to top button