अमेरिका ने पुलवामा आतंकी हमले की निंदा की, नाम लिए बगैर पाक को किया आगाह

अमेरिका ने कश्मीर के पुलवामा जिले में पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद द्वारा किए गए हमले की कड़ी निंदा की है। बिना पाकिस्‍तान का नाम लिए अमेरिका ने कहा कि दुनिया के मुल्‍कों को आतंकवादियों को संरक्षण नहीं देना चाहिए।

अमेरिका ने पुलवामा आतंकी हमले की निंदा की, नाम लिए बगैर पाक को किया आगाह

शुक्रवार को आतंकी हमले की निंदा करते हुए अमेरिकी विदेश विभाग ने कहा कि अमेरिका भारत के साथ आतंकवाद का मुकाबला करने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। अमेरिकी विदेश विभाग के उप प्रवक्ता रॉबर्ट पालाडिनो ने कहा कि शहीद हुए अर्धसैनिक बल के जवानों और उनके परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं। पालाडिनो ने कहा कि आतंकवादियों के मामले में हम सभी देशों से संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों का पालन करने और अपनी जिम्मेदारियों को बनाए रखने का आह्वान करते हैं।

बता दें कि गुरुवार को आतंकी संगठन जैश के आत्मघाती हमलावरों ने पुलवामा जिले में सीआरपीएफ की बस में विस्फोटकों से भरे वाहन को टक्कर मार दी, जिसमें कम से कम 37 जवान शहीद हो गए। इस हमले में कई जवान गंभीर रूप से घायल हुए हैं। जम्मू-कश्मीर में यह तीन दशकों में सबसे घातक आतंकवादी हमलों में से एक है।

Back to top button