अमृतसर: निरंकारी भवन पर हुए ग्रेनेड हमले में मुख्‍य उपदेशक का निधन, FIR दर्ज

अमृतसर के निरंकारी भवन में एक धार्मिक समागम में जुटे करीब 200 श्रद्धालुओं को उस वक्त अपनी जान बचाने के लिए भागना पड़ा, जब वहां रविवार को मोटरसाइकिल सवार दो लोगों ने एक हथगोला फेंका. निरंकारियों पर हुए हमले के बाद घटना के दृश्य को याद करते हुए प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि वे दहशत में और स्तब्ध हैं. उन्होंने बताया कि अमृतसर के बाहरी इलाके में स्थित इस भवन में हथगोला फेंके जाने से पहले तक यह रविवार का एक आम समागम था.अमृतसर:  निरंकारी भवन पर हुए ग्रेनेड हमले में मुख्‍य उपदेशक का निधन, FIR दर्ज

सिमरनजीत कौर ने परिसर के बाहर संवाददाताओं को बताया, ‘‘हर रविवार मैं भवन में सेवा करती हूं. मैं उस वक्त मंच के पास ड्यूटी पर थी जब मैंने एक युवक को कुछ फेंकते और भागते देखा. उसका चेहरा ढंका हुआ था. वहां विस्फोट के बाद धुआं का गुबार छा गया. हर कोई अपनी जान बचाने के लिए भाग रहा था.’’ एक व्यक्ति ने बताया कि उनकी बेटी प्रवेशद्वार पर तैनात थी, ‘‘उसने मुझे बताया कि दो लोग वहां आए और उस पर पिस्तौल तान दी जिससे वह डर गई.’’

भवन के अंदर मौजूद एक श्रद्धालु ने बताया, ‘‘मैंने विस्फोट के बाद घटनास्थल पर खून देखा. लेकिन मैंने हमलावरों को नहीं देखा.’’ गुरप्रीत सिंह नाम के एक अन्य व्यक्ति ने बताया कि वह भवन के पास ही रहता है. उन्होंने बताया, ‘‘जब मैं वहां पहुंचा, मैंने देखा कि घायल लोगों को एंबुलेंसों में अस्पताल ले जाया गया.’’

सुखदेव कुमार की मौत
ग्रेनेड हमले में मुख्य उपदेशक सुखदेव कुमार भी मारे गए. पुलिस के अनुसार ग्रेनेड स्टेज की ओर फेंका गया था जहां कुमार धार्मिक समागम कर रहे थे. हालांकि वहां मौजूद लोगों का कहना है कि हो सकता है कि कुमार हमलावरों का निशाना रहे हों क्योंकि ग्रेनेड उस मंच के पास फेंका गया जहां वह सत्संग कर रहे थे. लेकिन पुलिस ने इस तर्क को खारिज किया है. घटना के बाद कुमार के घर के आसपास सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. वह मीराकोट गांव के रहने वाले थे. यह स्थान घटनास्थल से दो किलोमीटर की दूरी पर स्थित है.

प्राथमिकी दर्ज
इस मामले में अब तक एक प्राथमिकी दर्ज की गई है. परिसर के मुख्य गेट पर तैनात निरंकारी पंथ के स्वयंसेवक गगन के बयान पर यह प्राथमिकी दर्ज की गई है. उल्‍लेखनीय है कि इस हमले में मुख्य उपदेशक सहित तीन लोगों की मौत हो गई और 20 अन्य घायल हो गये. अमृतसर के राजा सांसी के समीप अदलिवाला गांव में निरंकारी भवन में निरंकारी पंथ के धार्मिक समागम के दौरान यह विस्फोट हुआ. यह स्थान अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के समीप है.

Back to top button