अभी-अभी: मिली ये सबसे बुरी खबर लंदन हमले में मारे गए ये खिलाडी, शोक में डूबा पूरा खेल जगत…

चैंपियंस ट्राफी टूर्नामेंट में मंगलवार को न्यूजीलैंड और इंग्लैंड की टीमों के बीच खेले जा रहे मैच के दौरान लंदन में हुए आंतकवादी हमले में मारे गए लोगों को खिलाड़ियों ने एक मिनट का मौन रखकर श्रध्दांजलि दी।

अभी-अभी: मिली ये सबसे बुरी खबर लंदन हमले में मारे गए ये दो बड़े खिलाडी, शोक में डूबा पूरा खेल जगत…मैच के बीच सातवें ओवर में ही अंपायरों ने मैच को रोककर सभी से एक मिनट का मौन रख लंदन हमलें के पीड़ितों को श्रध्दांजलि देने के लिए कहा।

खिलाड़ियों के साथ-साथ स्टेडियम में मौजूद दर्शकों ने भी अपनी सीट से उठकर एक मिनट का मौन रखा और मारे गए लोगों को श्रध्दांजलि दी।

इसी दौरान पिछले शनिवार को दो अलग-अलग जगहों पर आंतकी हमले हुए थे जिसमें सात लोगों की मौत हुई थी और 48 लोग घायल हो गए थे।

रात के अँधेरे में पड़ोसी करता रहा प्रेम, महिला पति समझकर होती रही खुश !!

जिसमें से एक हमला लंदन ब्रिज पर हुआ, वहां एक वैन ने कई लोगों को कुचल दिया। यह वैन लोगों को कुचलते हुए एक रेस्टरां तक गई जहां कुछ लोग उतरे और रेस्टरां में मौजूद लोगों पर चाकू से हमला किया।

अगर सेक्स में दिखाना चाहते हैं अपना जलवा तो जरूर चलाइये…!

आंतकवादी संगठन आईएस ने लंदन में हुए हमलों की जिम्मेदारी ली है। जिसमें लोगों को कुचला गया और चाकू से हमला भी किया गया।

उसी समय मौके पर पुलिस पहुंचकर हमलावरों को मार गिराया। हमले के बाद से अब-तक 12 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

Back to top button