अभी-अभी : कटरा में घुसे आतंकी, 26 जनवरी को मचा सकते हैं बड़ी तबाही

वैष्णों देवी आतंकियों के निशाने पर है। आईबी ने अलर्ट जारी किया है कि कटरा में आतंकी घुस चुके हैं और गणतंत्र दिवस पर कोई नापाक हरकत कर सकते हैं। बता दें कि पूरे देश में सबसे चर्चित धार्मिक स्थल वैष्णों देवी पर इन दिनों भक्तों की भीड़ रहती है। आतंकियों के मंसूबे हैं कि भीड़ का फायदा उठाकर वो कोई ब्लास्ट भी कर सकते हैं। आई बी के अलर्ट के बाद तमाम सुरक्षा एजेंसियां चौंकन्नी हो गई हैं। सेना भी कटरा में तैनात है।इससे पहले हाल ही में माता वैष्णो देवी के आधार शिविर कटड़ा में को पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगने से सनसनी फैल गई। आनन-फानन पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान अली पुत्र मोईदुप्पू निवासी शेरलचेरी, जिला पलघाट केरल के रूप में हुई है। बता दें कि कटड़ा में पाकिस्तान के समर्थन में नारेबाजी का यह पहला मामला था।

आरोपी अली कटड़ा में श्रद्धालु बनकर पहुंचा था। रात में करीब दस बजे उसने मुख्य बस स्टैंड में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिए। उस समय बस स्टैंड पर खासी भीड़ थी। पुलिस ने तुरंत हरकत में आकर अली को हिरासत में ले लिया।
लाइवइंडिया.लाइव से साभार… 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button