अब भूल जायेंगे टॉयलेट में समय बिताना, वजह सुनकर रह जायेंगे दंग

इंसान का सबसे सुकून और सोचने का समय होता हे टॉयलेट में लेकिन अब वो भी छीनने वाला है। लेकिन हाल ही में एक ऐसे टॉयलेट सीट के बारे में जानकारी मिली है जिस पर आप 7 मिनट से ज्‍यादा नहीं बैठ सकते हैं। इस टॉयलेट सीट को स्‍टैंडर्ड टॉयलेट नाम दिया गया है और इसे ब्रिटिश कंस्‍लटेंट इंजीनियर महाबीर गिल ने डिजाइन किया है।

अब होगी स्‍टैंडर्ड टॉयलेट:

इस टॉयलेट की सीट सीधी-सपाट होने की बजाय नीचे की ओर 13 डिग्री पर झुकी हुई है और इसका इस्‍तेमाल करने के लिए आपको बैठते वक्‍त पैरों को जमीन पर सहारा देना होगा, वर्ना स्‍लोप के कारण आप फिसलेंगे। इसे डिजाइन करने वाली कंपनी ने कहा है कि, ‘इसका इस्‍तेमाल करने पर पैरों पर लगातार दबाव बनता है और 7 मिनट से अध‍िक समय तक इस पर बैठना मुश्‍क‍िल हो जाएगा।”7 मिनट में करना होगा…

यह भी पढ़ें: तो इसलिए तांत्रिक चुराते है महिलाओ के अंडरवियर, राज जानकर हिल जाओगे आप…

इसी के साथ इसे डिजाइन करने वाले डिजाइनर ने यह भी कहा है कि, ”उन्‍होंने यह टॉयलेट सीट अपने निजी अनुभवों को ध्‍यान में रखकर तैयार किया है। यह सीट कंपनियों के लिए बहुत फायदेमंद साबित हो सकती है, क्‍योंकि कर्मचारी टॉयलेट में ज्‍यादा समय नहीं बिता पाएंगे और इस तरह काम पर ध्‍यान देंगे।”

Back to top button