अब बिना AC-कूलर के 15-20 डिग्री तक ठंडा कर सकते है अपना घर

भीषण गर्मी में घर को ठंडा करने के लिए लोग एसी या कूलर खरीदने को तरजीह देते हैं। लेकिन इनके बिना भी घर को ठंडा करने के कई के कई तरीके मौजूद हैं। हम यहां ऐसे तरीके के बारे में बता रहे हैं, जिससे घर का टेंप्रेचर 20 डिग्री सेल्सियस तक कम किया जा सकता है। इससे आपके घर का टेंप्रेचर 20 डिग्री सेल्सियस तक कम किया जा सकता है। इससे आपके घर का बिजली का खर्च भी कम होगा।… अब बिना AC-कूलर के 15-20 डिग्री तक ठंडा

ऐसे कम होगी छत की हीट इस तरीके से छत की हीट कम होगी। इसके लिए आपको छत पर अलग तरह का पेंट करना होगा। इसके लिए बाजार में कई पेंट बाजार में उपलब्‍ध हैं। यह पेंट धूप की गर्मी को रिफ्लेक्‍ट कर देते हैं, जिससे गर्मी घर के अंदर नहीं जाती है। जिन घरों में एसी हैं, अगर वहां पर यह पेंट इस्‍तेमाल किया जाए, तो बिजली की भी बचत हो सकती है। कंपनियों का दावा है कि इससे एसी की बिजली की खपत में 10 फीसदी तक की कमी की जा सकती है।…

Back to top button