अब घर पर ही बनाएं ब्रेड पिज्जा

पिज्जा का नाम सुनते ही सबके मुंह में पानी आने लगता है ऐसे में पिज्जा खाने का मन किसका नहीं करता है तो क्यों न हम आज कुछ ऐसी ही डिश के बारे में जाने जो हमारे मुंह के पानी को कम कर सके तो चलिए आज हम टेस्टी यमी ब्रेड पिज्जा के बारे में जानते है। जिसे खाकर बच्चे के साथ बड़े भी खुश हो जाएंगे।_psimg_

इसे बनाने के लिए आपको 6 ब्रेड स्लाइस ब्राउन या वाइट, अाधा कप स्वीट कॉर्न उबले हुए, 1 शिमला मिर्च बारीक कटा हुई, 1 प्याज बारीक कटा हुआ, 1 टमाटर बारीक कटा हुआ, 5 छोटे चम्मच मक्खन, 1 कप मोजरेला चीज कद्दूकस किया हुआ, 1 चौथाई छोटा चम्मच काली मिर्च पाउडर, 6 चम्मच पिज्जा/टोमैटो सॉस और नमक स्वादानुसार इतनी सामग्री आपको अपने पास एकत्रित करके रखनी होगी।

अब आपको सबसे पहले इसके लिए ब्रेड की स्लाइस पर मक्ख‍न लगा लें फिर इस पर टोमैटो सॉस लगा लें। इसके बाद ब्रेड पर शिमला मिर्च, टमाटर, प्याज डाल लें। फिर स्वीट कॉर्न, काली मिर्च पाउडर और नमक छिड़कर चीज डाल दें। इसके बाद एक नॉनस्टिक तवे को मध्यम आंच में हल्का गर्म कर 1 से डेढ़ चम्मच मक्खन डालें। जब मक्खन गर्म हो जाए तो आंच को कम कर दें और तवे पर ब्रेड रख कर तवे को प्लेट से ढक दें और ब्रेड करीब 5 मिनट तक पकाएं। जब शि‍मला मिर्च नर्म हो जाए, अथवा ब्रेड कुरकुरी हो जाए तो पिज्जा को तवे से उतार दे। अब आपका पिज्जा तैयार है इसे आप सर्व करके सबका मन खुश कर सकते है।

Back to top button