तो अब ‘भगवा’ रंग पहन बेटिया देंगी बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का संदेश

जयपुर। प्रदेश की राजधानी जयपुर में बेटियां केसरिया रंग का साफा पहने अब लोगो को बेटी बचाओं, बेटी पढ़ाओं का संदेश देने के लिए निकलेंगी। राजधानी के वैशाली नगर में इसकी शुरुआत होगी।तो अब भगवा रंग पहन बेटिया देंगी बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का संदेश

शहर में कुरजा कार्निवल की शुरुआत 19 नवम्बर सुबह 8 बजे वैशाली नगर स्थित ब्यूटी सलोन सिज्जलिन सिज्जर्स से होने वाली रैली राइड विद प्राइड के साथ होगी।

रैली में बेटियां केसरिया साफा पहन के दूपहिया वाहनो पर बैठकर बेटी बचाओ, बेटी पढा़ओ और नारी सशक्तीकरण का संदेश देंगी। रैली वैशाली नगर गौतम मार्ग से शुरु होकर पूरे वैशाली नगर और क्विंस रोड़ का भ्रमण करेगी।

ये भी पढ़ें: Shocknig: भारत रत्न सरदार हॉकी वर्ल्ड लीग फाइनल्स से बाहर

कुरजा के संयोजक विक्रम राठौड़ ने बताया की इस रैली में सभी बेटियों को ससम्मान निमंत्रण है जो भी बेटियां इसी रैली से जुड़ना चाहती है वो कुरजा की वेबसाइट kurjaa.in पर फार्म भरकर अपना नामांकन दर्ज करवा सकती है।

Back to top button