अपने नन्हे बेटे संग कुछ इस हाल में दिखें शाहिद, शाहिद कपूर अपनी फैमिली को पूरा समय दे रहे

इस बात से हर कोई वाकिफ है कि शाहिद कपूर अपनी फैमिली को पूरा समय देते पाए जाते हैं और वो अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ में अच्छे से बैलेंस बनाकर भी चलते हैं. शाहिद अपने बच्चों मीशा और ज़ैन के साथ समय भी काफी बिताते हैं. जबकि अब शाहिद ने अपने बेटे जैन के साथ एक वीडियो भी शेयर किया है और इस वीडियो में शाहिद ज़ैन के साथ क्वॉलिटी टाइम स्पेंड करते हुए भी नजर आ रहे हैं.

आप देख सकते हैं कि वीडियो में शाहिद ने कई फिल्टर का इस्तेमाल भी किया है. इसमें शाहिद के बेटे ज़ैन काफी क्यूट भी नजर आ रहे हैं. जानकारी के मुताबिक़, शाहिद ने वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है और वीडियो को शेयर करते हुए शाहिद ने लिखा है कि- #shadyboys.

https://www.instagram.com/p/Bw4zcvdn1hY/?utm_source=ig_embed

वर्कफ्रंट की बात की जाए तो शाहिद कपूर फिल्म ”कबीर सिंह” में जल्द ही नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में कियारा आडवाणी उनके अपोजिट रोल में रहेगी. संदीप वांगा ने इस फिल्म को डायरेक्ट किया है और इस फिल्म की कहानी एक एल्कोहॉलिक सर्जन की बताई जा रही है जो अपने प्यार को खोने के बाद खुद को बर्बाद करने का मन बना लेता. जानकारी के लिए बता दें कि यहसाउथ फिल्म अर्जुन रेड्डी की रीमेक है और अर्जुन रेड्डी में फिल्म में विजय देवेरकोंडा और शालिनी पांडे मुख्य भूमिका निभाई थी.

Back to top button