अपने इन अपकमिंग प्रोडक्ट की लॉन्च डेट की कन्फर्म ONEPLUS ने

अपने शानदार प्रोडक्ट के लिए दुनिया में खास पहचान रखने वाली कंपनी वनप्लस अपने स्मार्ट टीवी OnePlus TV और नई स्मार्टफोन सीरीज OnePlus 7T को लंबे वक्त से टीज कर रही थी और अब इनकी ऑफिशल लॉन्च डेट कंफर्म कर दी है. इन डिवाइसेज से जुड़े कई डीटेल्स और लीक्स सामने आ चुके हैं. कंपनी 26 सितंबर को होने वाले इवेंट में OnePlus 7T सीरीज और OnePlus TV लॉन्च करेगी. पहले भी इन डिवाइसेज से जुड़े डीटेल्स कंपनी ने शेयर किए हैं और अपना नया टीवी भी टीज कर रही है.

अब इस मामले में चाइनीज स्मार्टफोन मेकर ने कन्फर्म किया है कि यह इवेंट राजधानी नई दिल्ली के इंदिरा गांधी एरीना में शाम 7 बजे होगा. वेन्यू गेट शाम 5 बजकर 30 मिनट पर खुलेगा और 6 बजकर 15 मिनट से शुरू होकर रजिस्ट्रेशन 6 बजकर 45 मिनट तक चलेंगे. इवेंट के टिकट्स पर ‘A New Era’ लिखा हुआ है और 20 सितंबर को सुबह 10 बजे से टिकट्स उपलब्ध होंगे. इवेंट में कंपनी OnePlus TV के अलावा OnePlus 7T सीरीज के स्मार्टफोन्स OnePlus 7T और OnePlus 7T Pro भी पेश किए जाएंगे.

अगर बात करें OnePlus 7T के फीचर की तो स्मार्टफोन में इन-डिस्प्ले फिंगपप्रिंट सेंसर के साथ 6.55 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है. कंपनी इस फोन को 128जीबी और 256जीबी स्टोरेज वेरियंट में लॉन्च कर सकती है.फोन में 8जीबी रैम के साथ स्नैपड्रैगन 855+ प्रोसेसर मिल सकता है. फोटॉग्राफी के लिए फोन में 48 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 12 मेगापिक्सल का टेलिफोटो लेंस और एक 16 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल सेंसर दिया जा सकता है. साथ ही, सेल्फी के लिए इस फोन में 16 मेगापिक्सल का सेंसर मिल सकता है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 3,800mAh की बैटरी दिए जाने की संभावना है जो 30 वॉट वॉर्प चार्जिंग के साथ आएगी.

OnePlus TV के स्पेसिफिकेशंस

ऐमजॉन इंडिया की लिस्टिंग के हिसाब के OnePlus TV 55 इंच की स्क्रीन साइज के साथ आएगा. वनप्लस टीवी QLED डिस्प्ले के साथ आएगा। इतना ही नहीं, कंपनी ने इस बात की तरफ भी इशारा किया है कि वह कुछ वेरियंट्स में 4K रेजॉलूशन देने वाली है. कंपनी द्वारा कन्फर्म किए गए फीचर्स की बात करें तो इसमें डॉल्बी विजन टेक्नॉलजी दी जाएगी. यह HDR 10 का अपग्रेडेड वेरियंट है. वनप्लस टीवी में 8 इन-बिल्ट स्पीकर होंगे। ये स्पीकर 50 वॉट पावर के साथ आएंगे. पावरफुल साउंड क्वॉलिटी के लिए डॉल्बी ऐटमॉस सपॉर्ट उपलब्ध कराया गया है.

Back to top button