अखिलेश यादव की बैठक में नहीं पहुंचे मुलायम और शिवपाल, कहा…

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पूर्व में ही समाजवादी पार्टी में आतंरिक मतभेद देखने को मिल चुका है, और वही शिलशिला आज भी पार्टी में जारी है| समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज बैठक बुलाई थी, जिसमे उनके पिता और पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव और शिवपाल यादव नहीं पहुंचे|

अखिलेश ने पार्टी के सभी विधायकों और विधानपरिषद के सदस्यों समेत पार्टी के बड़े पदाधिकारियों को इस बैठक में बुलाया था| इस बैठक का मुख्य उद्देश्य विधानसभा चुनाव 2017 में मिली हार के कारणों की समीक्षा करना था| यह बैठक पार्टी कार्यालय पर सुबह 10 बजे बुलाई गई थी| जिसमे पार्टी के सभी पदाधिकारियों ने बैठक में हिस्सा लिया लेकिन पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह ओर शिवपाल यादव नही पहुंचे| यह बैठक लगभग एक घंटे तक चली जिसमे चुनाव में मिली हार के कारणों पर चर्चा हुई| साथ ही साथ 30 जून तक सदस्यता अभियान चलाये जाने का निर्णय लिया गया|

अखिलेश यादव ने सूबे की योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि वर्तमान सरकार के पास कोई नया एजेंडा नहीं है| योगी सरकार हमारी ही योजनाओं को आगे बढ़ा रही है| इसके साथ पार्टी में मजबूती लाने पर विशेष जोर दिया

बताते चलें कि पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने बुधवार 29 मार्च को बैठक बुलाई थी, जिसको आज मुलायम ने रद्द कर दिया है| अखिलेश की बैठक के बाद मुलायम की अपने द्वारा बुलाई बैठक को रद्द करने का फैसला कहीं न कहीं अखिलेश की इस बैठक को सहमति दे रही है|

 

Back to top button