विद्या बालन को सेंसर बोर्ड से मिली बड़ी जिम्मेदारी, फिल्मों के आएंगे अच्छे दिन?

सेंसर बोर्ड में पिछले एक दिन में कई फेरबदल हो गए हैं। बोर्ड के अध्यक्ष रहे पहलाज निहलानी को अड़ियल रवैये के कारण अपनी कुर्सी गंवानी पड़ी। अब उनकी जगह गीतकार प्रसून जोशी ने कमान संभाल ली है। इस उठा-पटक के बीच एक्ट्रेस विद्या बालन का बोर्ड मेंबर बनना भी एक बड़ी खबर है।विद्या बालन का बोर्ड मेंबर

विद्या बालन बनी सेंसर बोर्ड की मेंबर

राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार पा चुकीं विद्या बालन भी इस बोर्ड में शामिल हुई हैं। इस मौके पर खुशी व्यक्त करते हुए विद्या ने कहा, ‘मैं उम्मीद करती हूं कि अपनी सभी जिम्मेदारियों को बखूबी निभाउंगी। मैं इस फेज को लेकर काफी उत्साहित हूं।’

बड़ा खुलासा: कुछ इस तरह शूट हाेती थीं पुरानी फिल्में, तस्वीरें आईं सामने

तो क्या अब ये माना जाए कि सेंसर बोर्ड के अच्छे दिन आने वाले हैं। पहलाज निहलानी के कार्यकाल को अधिकतर लोग सबसे खराब दौर मानते हैं। निहलानी की गाज बॉलीवुड से लेकर रीजनल फिल्मों पर भी गिरी। चाहे एक्शन फिल्म हो या वुमेन सेंट्रिक, हर फिल्म को बोर्ड की कैंची से गुजरना पड़ा। बोल्ड विषयों पर बनी फिल्मों को तो अपनी रिलीज के लिए लंबी लड़ाई लड़नी पड़ी।

Back to top button