विज कंपनी लिमिटेड में विद्युत सहायक के पदों पर भर्तियां, जाने आवेदन प्रक्रिया

दक्षिण गुजरात विज कंपनी लिमिटेड, सूरत ने विद्युत सहायक (जूनियर असिस्टेंट) के पदों पर भर्तियां करने के लिए आवेदन मांगे हैं। इसके तहत कुल 482 पद भरे जाएंगे। इन पदों को पांच वर्षों के लिए भरा जाएगा। उम्मीदवारों के कार्य प्रदर्शन के अनुसार उन्हें नियमित भी किया जा सकता है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 जनवरी 2020 है। आरक्षण का लाभ केवल गुजरात के मूल निवासियों को मिलेगा। अन्य राज्यों के अभ्यर्थी अनारक्षित श्रेणी में आएंगे और इसी श्रेणी के तहत आवेदन कर सकेंगे। पद, योग्यता और आवेदन से संबंधित अन्य सभी जानकारियां नीचे दी गई हैं .

विद्युत सहायक (जूनियर असिस्टेंट), पद : 482 (अनारक्षित : 49)
योग्यता : मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से न्यूनतम 55% अंकों के साथ बीए/बीकॉम/बीसीए/बीएससी/बीबीए डिग्री प्राप्त हो। 
वेतनमान : प्रथम वर्ष 17,500 रुपये। दूसरे वर्ष से पांचवे वर्ष तक नियमानुसार वेतनमान दिया जाएगा। 
पांच वर्ष कार्य करने के बाद वेतनमान 25,000 से 55,800 रुपये होगा। 

यह भी पढ़ें: UP बोर्ड: 30% स्कूलों में नहीं हो पाई प्रायोगिक परीक्षा, ये रहा सबसे बड़ा कारण

आयु सीमा 
सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम 30 वर्ष और आरक्षित श्रेणी (ईडब्ल्यूएस वर्ग को छोड़कर) के लिए अधिकतम 35 वर्ष।
अधिकतम आयु में महिलाओं को पांच वर्ष और दिव्यांगों को दस वर्ष की छूट प्रदान की जाएगी। 
आयु सीमा की गणना 26 दिसंबर 2019 के आधार पर की जाएगी। 

चयन प्रक्रिया
योग्य उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन/ऑफलाइन लिखित परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा। 
यह परीक्षा अंग्रेजी और गुजराती भाषा में आयोजित की जाएगी। परीक्षा के लिए अधिकतम अंक 100 निर्धारित किए गए हैं। प्रत्येक गलत उत्तर देने पर एक चौथी अंक काटे जाएंगे। 
इस परीक्षा में अंग्रेजी भाषा, गणित और सामान्य विज्ञान, एनालिटिक्स एंड लॉजिकल रीर्जंनग, कम्प्यूटर जानकारी और गुजराती भाषा से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे। 

आवेदन शुल्क 
सामान्य, एसईबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए 500 रुपये। 
एससी, एसटी और दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों को 250 रुपये चुकाने होंगे। 
शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड/ नेट बैंकिंग के जरिए करना होगा। 

आवेदन प्रक्रिया 
’         वेबसाइट (www.dgvcl.com) पर लॉगइन करना होगा। होमपेज पर व्हाट्स न्यू सेक्शन में फ्लैश हो रहे एडवर्टाइजमेंर्ट ंलक पर क्लिक करें। 
’         ऐसा करने पर एक नया वेबपेज खुल जाएगा। यहां विज्ञापन शीर्षक APPLICATIONS ARE INVITED FOR THE POST OF VIDYUT SAHAYAK (JUNIOR ASSISTANT)…. दिया गया है। 
’         इसके आगे क्लिक हियर लिंक पर क्लिक करना होगा। ऐसा करते ही एक नया पेज खुलेगा। 
’         अब यहां नीचे की ओर शीर्षक Application for the post of Vidhyut Sahayak (Junior Assistant) ) के आगे डाउनलोड और अप्लाई नाऊ लिंक दिए गए है। 
’         पहले डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें। इस प्रकार आपकी कम्प्यूटर की स्क्रीन पर रिक्त पद से संबंधित विस्तृत विज्ञापन खुल जाएगा।
’         इसे ध्यान से पढ़ें और पद के अनुसार अपनी योग्यता की जांच करें। इसके बाद पिछले वेबपेज पर वापस आकर अप्लाई नार्ऊ ंलक पर क्लिक करें। 
’         ऐसा करते ही ऑनलाइन आवेदन फॉर्म खुल जाएगा। इसे विज्ञापन में दिए दिशा-निर्देशों के अनुसार भरे और आवेदन प्रक्रिया पूरी करें।
’         अंत में सफलतापूर्वक जमा किए गए आवेदन का ए4 साइज के पेपर पर प्रिंटआउट निकाल कर अपने पास सुरक्षित रखें।
महत्वपूर्ण तिथि
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि : 

15 जनवरी 2020 
अधिक जानकारी यहां
फोन :  0261-2506189
ई-मेल :career@dgvcl.co.in AüS 
jobs.dgvcl@dgvcl.co.in
वेबसाइट : www.dgvcl.com

Back to top button