महिला नेता ने कांग्रेस अध्यक्ष पर लगाए प्रताड़ना के आरोप, मामला हुआ दर्ज

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में महिला कांग्रेस की जिला अध्यक्ष रचना सचदेव ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय माकन पर गंभीर आरोप लगाये हैं। रचना सचदेव का कहना है कि अजय माकन ने उन्हें मानसिक तौर पर काफी प्रताड़ित किया है।
LIVE: नागपुर में पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि , कोराडी थर्मल पावर स्टेशन का किया….
जयंती पर विशेषः जानिए अंबेडकर ने क्यों छोड़ा हिंदू धर्म…
रचना सचदेव ने कहा-मुझे धमकी भरे फोन कॉल्स आते हैं
रचना सचदेव ने अजय माकन के साथ-साथ महिला कांग्रेस अध्यक्ष शोभा ओजा और कांग्रेस नेता नेट्टा डीसुजा के खिलाफ तुगलक रोड पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है। अपनी शिकायत में रचना ने आरोप लगाया है कि एमसीडी चुनाव के दौरान टिकट वितरण में हो रही गड़बड़ी के सिलसिले में उसने राहुल गांधी से मिलकर शिकायत की थी।
जिसके बाद से ही उन्हें परेशान किया जाने लगा। उन्होंने आरोप लगाया कि टिकट वितरण में काफी धांधली की गई, सभी नेताओं ने अपने सगे सम्बन्धियों को लाभ पहुंचाए। जिसके बाद राहुल गांधी ने उन्हें इसके खिलाफ कार्यवाही करने का आश्वासन भी दिया था