दीपिका को प्यार से ‘Boo Boo’ बोलते है रणवीर

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह का नाम पिछले काफी समय से अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के साथ जोड़ा जाता रहा है। दोनों कलाकार अभी शादी के बंधन में तो नहीं बंधे हैं लेकिन ऐसी खबरें अक्‍सर सुर्खियों में छाई रहती हैं। हालांकि उन्‍होंने अभी प्‍यार का इजहार तो नहीं किया है लेकिन बॉलीवुड में इनके रोमांस के चर्च अक्‍सर होते रहते हैं।

कपिल शर्मा को लेकर आई बुरी खबर, मुंबई में FIR दर्ज

रणवीर प्‍यार से दीपिका को बुलाते हैं 'Boo Boo'

रणवीर प्‍यार से दीपिका को बुलाते हैं ‘Boo Boo’

दीपिका को लेकर बेहद मुखर रहने वाले रणवीर ने उन्‍हें अब एक प्‍यार वाला नाम (पेट नेम) दिया है। रिपोर्टों के अनुसार, रणवीर ने खुद दीपिका को एक बेहद प्‍यार वाला नाम दिया है। रणवीर प्‍यार से दीपिका को ‘Boo Boo’ बुलाते हैं। इस बात का खुलासा उनके अच्‍छे दोस्‍त अर्जुन कपूर ने किया है।

आमिर खान की ‘बीवी’ ने चुपचाप कर ली सगाई! वीडियो में हुआ खुलासा

बता दें कि रणवीर और दीपिका की ‘गोलियों की रासलीला-रामलीला’ और ‘बाजीराव मस्‍तानी’ में दमदार केमिस्‍ट्री देखने को मिली थी। उनकी ऑफ स्‍क्रीन केमिस्‍ट्री भी काफी अच्‍छी है और फैन्‍स उन्‍हें अक्‍सर ‘दीपवीर’ कहकर संबोधित करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button