कपिल शर्मा को लेकर आई बुरी खबर, मुंबई में FIR दर्ज
मुंबई : कॉमेडियन कपिल शर्मा की मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं। मुंबई के वर्सोवा में कपिल शर्मा के खिलाफ पर्यावरण संरक्षण अधिनियम और महाराष्ट्र रिजनल एंड टाउन प्लानिंग, एमआरटीपी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। कपिल शर्मा के खिलाफ मुंबई पुलिस ने एफआईआर दर्ज किया है।
आमिर खान की ‘बीवी’ ने चुपचाप कर ली सगाई! वीडियो में हुआ खुलासा
ब्वॉयफ्रेंड संग शादी के सवाल पर भड़क उठी सोनम, गुस्से में दिया कुछ ऐसा जवाब
जानकारी के अनुसार, कपिल शर्मा के खिलाफ ये कार्रवाई वर्सोवा में ऑफिस निर्माण के दौरान मैनग्रोव कटवाने की वजह से की गई है। पर्यावरण संरक्षण अधिनियम और एमआरटीपी अधिनियम के तहत कपिल के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है। कपिल पर वर्सोवा स्थित अपने ऑफिस के निर्माण के दौरान मैंग्रोव पेड़ को कटवाने का आरोप है।
FIR filed against actor Kapil Sharma under environment protection act and MRTP act for destroying mangroves in Versova #Mumbai
— ANI (@ANI) December 14, 2016
अंधेरी स्थित कोर्ट के निर्देश के बाद कॉमेडियन कपिल शर्मा के खिलाफ मुंबई पुलिस ने आईपीसी 187 और आईपीसी 52 के तहत मामला दर्ज किया है। अंधेरी के मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट की अदालत ने बुधवार को सामाजिक कार्यकर्ता संतोष दौंडकर की शिकायत पर सुनवाई की और शर्मा के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया।