मुंबई के बांद्रा में स्थित MTNL बिल्डिंग में लगी आग, 100 से ज्यादा लोग छत पर फंसे
मुंबई के बांद्रा स्थित महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड (एमटीएनएल) बिल्डिंग में सोमवार को भीषण आग लग गई. बचाव अभियान के लिए दमकल विभाग की 4 गाड़ियां मौके पर पहुंची हैं. दमकल विभाग के बचावकर्मी आग बुझाने की कोशिश कर रहे हैं.
अब तक किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है. बचाव कार्य जारी है. घटना के विस्तृत ब्योरे की प्रतीक्षा है. जिस बिल्डिंग में आग लगी है, उसकी छत पर 100 लोग फंसे हैं जिन्हें निकालने का काम जारी है.
इससे पहले मुंबई में ही ताजमहल और डिप्लोमैट होटल के पास चर्चिल चैंबर बिल्डिंग में आग लगी थी. दमकल के कर्मचारियों ने 14 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला था. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी. वहीं, दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे.
लॉन्च हुआ Chandrayaan-2, दुनिया ने देखा दम
दमकल की टीमें गाड़ियों के साथ तुरंत मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने की कोशिश की. फंसे हुए 14 लोगों को सुरक्षित बचाया गया. हादसे में घायल हुए 54 साल के व्यक्ति श्याम अय्यर को जीटी अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया. घटना में घायल हुए 50 वर्षीय व्यक्ति यूसुफ पूनमवाला को इलाज के लिए बंबई अस्पताल में भर्ती कराया गया है. शरीर के अंदर जहरीले धुएं चले जाने के बाद पांच लोगों को प्राथमिक उपचार देने के बाद छुट्टी दे दी गई.
मांडवी अग्निशमन के एक कर्मी भीरमल संतोष पाटिल का आग बुझाने के दौरान दम घुटा, जिसके बाद उन्हें एम्बुलेंस में मेडिकल सहायता दी गई. तीन घंटे के बाद आग पर काबू पा लिया गया. इस घटना से स्थानीय लोगों और पर्यटकों को तनाव में देखते हुए पुलिस ने एतियातन व्यस्त मेवेदर रोड को बंद कर दिया.