अभी-अभी: मशहूर बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री रेखा की मौत से फ़िल्मी जगत में पसरा मातम.. देखें…

सड़क दुर्घटना में मरने वालों की खबरें आए दिन सुनने को मिलती है। अभी हाल ही में खबर आई थी जब मॉडल और एक्ट्रेस सोनिका चौहान की एक कार एक्सीडेंट में मौत हो गई थी। अब एक और पॉपुलर एक्ट्रेस ने सड़क दुर्घटना में अपनी जान गंवा दी है।

यह भी पढ़े: राष्ट्रपति पद के लिए पीएम मोदी इस नाम का करेंगे ऐलान, सोनिया ने किया पीएम का समर्थन!

 मशहूर बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री रेखा की मौत से

खबर आई है कि कन्नड टेलीविजन एक्ट्रेस रेखा सिंधु की भी कार एक्सीडेंट में मौत हो गई है। हादसा के समय रेखा के साथ तीन लोग अभिषेक कुमारन (22), जयांकंद्रन (23) और रक्षन (20) भी मौजूद थे, उन तीनों की भी मौत हो गई। रेखा सिर्फ 22साल की थीं।

यह हादसा वैल्लौर स्थित नंद्रामल्ली के पास हुआ। रेखा और उनके साथी कार से बैंगलोर जा रहे थे, तभी परानामपटृटू के पास चैन्नई बैंगलोर हाईवे पर ये हादसा हुआ। यह खबर सुनकर उनके फैंस काफी दुखी हैं। हादसे की असली वजह अब तक पता नहीं चल पाई है। जल्द ही इस पर और अपडेट पता चलेगी, जिसे हम आपके साथ शेयर करेंगे।

patrikatimeshindi.blogspot.in से साभार…

Back to top button