भारत में अवैध तरीके से आए 33 घुसपैठियों को वापस लेगा बांग्लादेश

बांग्लादेश सरकार पहली बार अवैध तरीके से भारत में घुसने वाले अपने 33 नागरिकों को वापस लेने पर सहमत हो गई है। असम के विदेशी नागरिक प्राधिकरण ने उन्हें घुसपैठिया घोषित किया था। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बुधवार को यहां इस बात की जानकारी दी।भारत में अवैध तरीके से आए 33 घुसपैठियों को वापस लेगा बांग्लादेश

बता दें कि गुवाहाटी स्थित बांग्लादेश के सहायक उच्चायुक्त ने हाल में राज्य में घुसपैठियों को रखने वाले कई शिविरों का दौरा कर 33 लोगों की बांग्लादेशी नागरिक के तौर पर शिनाख्त की थी। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (विशेष शाखा) पल्लब भट्टाचार्य ने बताया कि प्राधिकरण की ओर से घुसपैठिया करार दिए जाने के बाद उन लोगों को एक शिविर में रखा गया था।

उन्होंने बताया कि 33 लोगों के नाम और पते बांग्लादेश सरकार को भेजे गए थे। वहां से जांच के बाद उनकी नागरिकता की पुष्टि हुई है। अब कानूनी औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद उन सभी को बांग्लादेश भेज दिया जाएगा।

Back to top button